पुलिस अधीक्षक विवेक कुमार सिंह के निर्देशन पर एसडीओपी विनोद कुमार सिंह मार्गदर्शन में थाना प्रभारी महेंद्र सिंह के नेतृत्व में पनवार पुलिस द्वारा 3 अलग अलग जगह से अप्रहिता को दस्तयाब कर परिजनों को सुपुर्द किया गया
घटनाक्रम 01-
ग्राम लोहरौही पनवार रीवा से 15 वर्षीय किशोरी के गुमने की सूचना पर थाना अपराध क्रमांक 23/23 धारा 363 ता ही पंजीबद्ध कर किशोरी की पता तलाश की जा रही थी पता तलाश के दौरान किशोरी को 4/5/23 को दस्तयाब कर पूछताछ उपरांत उसके माता पिता को सुपुर्द किया गया
घटनाक्रम 02-
ग्राम मनिकाडाढ़ थाना पनवार से 17 वर्षीय किशोरी के गुमने की सूचना पर थाना में अपराध क्रमांक 25/23 धारा 363 ता ही पंजीबद्ध कर किशोरी की पता तलाश की जा रही थी पता तालाश के दौरान किशोरी को 4/5/23 को दस्तयाब कर पूछताछ के उपरांत उसके माता पिता को सुपूर्द किया गया
घटनाक्रम 03-
ग्राम कोटवा खास थाना पनवार जिला रीवा से 14 वर्षीय किशोरी के गुमने की सूचना पर थाना में अपराध क्रमांक 82/23 धारा 363 ता ही पंजीबद्ध कर किशोरी की पता तलाश की जा रही थी पता तलाशी के दौरान किशोरी को दिनांक 4/5/23 को दस्तयाब कर पूछताछ के उपरांत उसके माता पिता को सुपुर्द किया गया
उक्त कार्यवाही में उपनिरीक्षक महेंद्र सिंह एएसआई सोभा सिंह एएसआई वीके सिंह आरक्षक श्रीनाथ सिंह आरक्षक केके शर्मा आरक्षक संभू बिंद आरक्षक राकेश कुमार सैनिक रामदास की भूमिका सराहनीय रही






Total Users : 13164
Total views : 32015