Home जुर्म JABALPUR NEWS 1 सप्ताह में 130 बुलेट के निकलवाए गए साइलेंसर, चालान करते हुए 1 लाख 30 हजार रुपए वसूला समन शुल्क

JABALPUR NEWS 1 सप्ताह में 130 बुलेट के निकलवाए गए साइलेंसर, चालान करते हुए 1 लाख 30 हजार रुपए वसूला समन शुल्क

0
JABALPUR NEWS 1 सप्ताह में 130 बुलेट के निकलवाए गए साइलेंसर, चालान करते हुए 1 लाख 30 हजार रुपए वसूला समन शुल्क

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री तुषारकांत विद्यार्थी (भा.पु.से.) को लगातार बुलट मोटर सायकिल सवारों के द्वारा तेज साउड वाले एवं मॉडीफाई सायलेंस लगवाकर धमा-चौकड़ी मचाये जाने की शिकायत मिल रही थी।

        वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री तुषारकांत विद्यार्थी (भा.पु.से.) द्वारा तेज साउड वाले एवं मॉडीफाई सायलेंस लगवाकर धमा-चौकड़ी मचाने वाले बुलट मोटर सायकिल चालकों एवं एैसे आटो मोबाईल दुकान संचालक जिनके द्वारा तेज आवाज वाले मॉडीफाई सायलेंसर बेचे जाते हैं, के विरूद्ध कार्यवाही किये जाने हेतु जिले के समस्त थाना प्रभारियों एंव राजपत्रित अधिकारियों को आदेशित किया गया।
        आदेश के परिपालन में  थाना क्षेत्रों में चैकिंग प्वाईंट लगाये जाकर  तेज आवाज वाली  47 बुलेट मोटर साइकिल के मॉडीफाई साइलेंसर  निकलवाये गये तथा चालानी कार्यवाही करते हुए 47 हजार रूपये समन शुल्क वसूला गया ।

             उल्लेखनीय है कि पिछले 1 सप्ताह में मॉडीफाई सायलेंसर बेचने वाले 3 दुकान संचालकों के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए 87 साइलेंसर जप्त किए गए वहीं चैकिंग प्वाईट लगाये जाकर 130 बुलट मोटर सायकिल जिनमें तेज आवाज वाले सायलेंसर लगे हुये थे को निकलवाते हुये चालानी कार्यवाही की गयी है। यह कार्यवाही लगातार जारी रहेगी।
image 38

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

error: Content is protected !!