वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री तुषारकांत विद्यार्थी (भा.पु.से.) द्वारा द्वारा चल रहे आईपीएल क्रिकेट मैच के दौेेरान पतासाजी कर सटोरियों की धरपकड हेतु समस्त राजपत्रित अधिकारियों एवं सभी थाना प्रभारियों को आदेशित किया गया है।
आदेश के परि पालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर श्रीमति प्रियंका शुक्ला (भा.पु.से.) एवं नगर पुलिस अधीक्षक गोहलपुर श्री अखिलेश गौर के मार्ग दर्शन में थाना हनुमानताल की टीम द्वारा दबिश देते हुये क्रिकेट का ऑन लाईन सट्टा खिलाने वाले 2 सटोरियों पकडा जाकर कब्जे से 2 मोबाईल जप्त किये गये है।
नगर पुलिस अधीक्षक गोहलपुर श्री अखिलेश गौर ने बताया कि आज दिनॉक दिनॉक 2-5-2023 को विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि एक लडका इकहरे बदन का जो काला जींस पैंट एवं छीटदर शर्ट पहना है नीतेश राव के पान के टपरे के सामने 2 मोबाईल लिये खडा है जो मोबाईल के माध्यम से चल रहे आईपीएल का सट्टा खिला रहा है।
सूचना से वरिष्ठ अधिकारियेां को अवगत करवाते हुये योजनाबद्ध तरीके से घेराबंदी कर दबिश देते हुये मुखबिर के बतायेनुसार हुलिये के युवक को घेराबंदी कर पकडा जिसने नाम पता पूछने पर अपना नाम अंकित साहू उम्र 27 वर्ष निवासी खाई मोहल्ला हनुमानताल बताया जिसने पूछताछ पर ऑनलाईन किं्रकेट का सटटा खिलाना स्वीकार किया। कब्जे में रखे हुये व्हीवो काम्पनी के मोबाईल में चैक किया तो गोल्डन एक्सचेंच एप में ऑनलाईन क्रिकेट के सट्टे का लेनदेन होना पाया गया जिसके सम्बंध में पूछताछ करने पर मोहल्ले में ही रहने वाले अंकित राय से ऑन लाईन 40 हजार रूपये में आई.डी. लेना स्वीकार किया।
अंकित राय उम्र 28 वर्ष निवासी खाई मोहल्ला को सरगर्मी से तलाश कर अभिरक्षा में लेते हुये कब्जे में लिये हुये मोबाईल को चैक किया गया तो गोल्डन एक्सचेंच एप के माध्यम से क्रिकेट का सट्टा खेलना एवं भाव देकर ग्राहकों को ऑन लाईन क्रिकेट का सट्टा खिलवाना स्वीकार किया।
आईडी के सम्बंध में पूछताछ करने पर टेलीग्राम के माध्यम से 50 हजार रूपये में आईडी खरीदना बताते हुये पेमेंट ऑन लाईन फोन पे के माध्यम से करना बताया।
ऑन लाईन सट्टा खिलाने वाले दोनों सटोरियों के विरूद्ध थाना हनुमानताल में सट्टा एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुये सघन पूछताछ कही जा रही है।
उल्लेखनीय भूमिका-क्रिकेट का ऑनलाईन सटटा खिलाने वाले आरोपियों की पकडने में थाना प्रभारी हनुमानताल श्री उमेश गोल्हानी, चौकी प्रभारी प्रेमसागर उप निरीक्षक प्रभाकर सिंह ,प्रधान आरक्षक रामजी पाण्डे, महेन्द्र शुक्ला, आरक्षक ब्रजेश त्रिपाठी, गौरव तिवारी तथा सायबर सेल के प्रधान आरक्षक अमित पटेल की सराहनीय भूमिका रही।