जवा/अपनी छः सूत्रीय मांगों को लेकर अधिवक्ता संघ जवा के द्वारा विगत 11 दिनों से क्रामिक धरना प्रदर्शन किया जा रहा है जिसमे अधिवक्ता संघ की प्रमुख मांगो में जवा को नगरपरिषद बनाया जाय, जवा में सिविल कोर्ट की स्थापना, एसडीएम कोर्ट की पदस्थापना के साथ नियमित अनुविभागीय अधिकारी की पद स्थापना, जवा में सिविल अस्पताल के साथ साथ जवा में कृषि उपज मंडी बनाई जाय को लेकर क्रमिक धरना प्रदर्शन किया जा रहा है
लेकिन शासन प्रशासन और स्थानीय जनप्रतिनिधियों के द्वारा ध्यान नही दिया जा रहा है जिसके समर्थन में आज 11वे दिन जवा जनपद अध्यक्षया श्रीमती रन्नू वीडी पांडेय और ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष धानेन्द्र द्विवेदी ने अधिवक्ता संघ जवा के धरना प्रदर्शन में पहुचकर अधिवक्ताओं के मांगो को लेकर जायज बताते हुए समर्थन दिए। जहा पर श्रीमती रन्नू पांडेय ने सिरमौर विधायक के द्वारा अगले पंचवर्षीय में जवा को नगरपरिषद बनाये जाने के आश्वासन पर चुटकी लेते हुए कहा कि कहने वाले तो कहते है करने वाले करके दिखाते है जवा का विकास तभी हो सकता है जब जवा को नगरपरिषद बनाया जाएगा। वही अधिवक्ताओ का कहना है पिछले वर्ष भी इन्ही सभी मांगो को लेकर व्यापार मंडल जवा और अधिवक्ता संघ के संयुक्त तत्वाधान में 84 दिन का क्रमिक धरना प्रदर्शन किया गया था और स्थानीय विधायक दिव्यराज सिंह और रीवा सांसद जनार्दन मिश्रा के आश्वासन के बाद धरने को समाप्त किया गया था लेकिन 1 वर्ष बीतने के बावजूद एक भी मांग को पूरा नही किया गया, सिर्फ झूठे आश्वासन दिया गया।

इस बार जब तक मांगे पूर्ण नही होगी तब तक अनवरत धरना जारी रहेगा और समय आने पर उग्र आंदोलन व भूख हड़ताल भी किया जाएगा। अब देखना यही होगा कि इस चुनावी सरगर्मी में मांगे पूर्ण होगी या यूं ही आश्वासन का दौर चलता रहेगा।इस मौके पर प्रमुख रूप से जवा जनपद अध्यक्षया श्रीमती रन्नू वीडी पांडेय,ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष धानेन्द्र द्विवेदी, अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष शिव कुमार मिश्रा, एडवोकेट वीके पांडेय,उपाध्यक्ष अभिलाष त्रिपाठी, किसान प्रदेश सचिव तरुणेंद्र द्विवेदी, सचिव राधेश्याम तिवारी, सह सचिव श्रवण चौरसिया, कोषाध्यक्ष रामरतन गुप्ता, ग्रंथपाल दिनेश कुमार गुप्ता,एडवोकेट महेंद्र प्रताप सिंह, एडवोकेट केशव सिंह, एडवोकेट केके तिवारी, विनोद मिश्रा, धानेन्द्र पांडेय नत्थू,अमरनाथ सिंह, राजेश्वरी सिंह,एडवोकेट बृजेश द्विवेदी सहित कई लोग मौजूद रहे।





Total Users : 13160
Total views : 32011