[gtranslate]

Friday, November 15, 2024

[gtranslate]

DELHI NEWS मधु लिमए जन्म शताब्दी समापन समारोह में बोले सत्यपाल मलिक देश में विपक्षी एकता जरूरी

रीवा दिल्ली समाजवादी चिंतक मधु लिमए का जन्म शताब्दी समारोह 30 अप्रैल को दिल्ली स्थित कांस्टीट्यूशनल क्लब एनेक्सी सभागार रफी मार्ग में आयोजित हुआ कार्यक्रम में भाग लेने पहुंचे मोर्चा के संयोजक समाजवादी नेता शिव सिंह ने बताया कि कार्यक्रम में मुख्य अतिथि की हैसियत से जम्मू कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक सीपीएमआई के सीताराम येचुरी जेडीयू से केसी त्यागी कांग्रेश से संदीप दीक्षित अभय चौटाला सांसद दानिश अली वरिष्ठ पत्रकार अशोक बाजपेई प्रोफेसर आनंद कुमार समाजवादी नेता डॉ सुनीलम सहित देश की जानी मानी हस्तियां मौजूद रहीं मुख्य अतिथि की आसंदी से बोलते हुए पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने कहा कि आज देश में समाजवादी वामपंथी विपक्षी एकता जरूरी हो गई है राजनीति में नीति खत्म हो चुकी है राजनीत बाजार हो गई है मधु लिमए कहते थे कि संसद को अपनी जवाबदेही तय करनी चाहिए समता एवं मुक्ति की बात होनी चाहिए आज देश में आपातकाल जैसे हालात हैं बुद्धहीन लोग बुद्धिजीवियों का हास्य उड़ा रहे हैं सच बोलने वालों को प्रताड़ित किया जा रहा है कार्यक्रम में कई महान हस्तियों को मधु लिमए सम्मान से सम्मानित किया गया कार्यक्रम दौरान समाजवादी नेता शिव सिंह ने पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक से मुलाकात किया और जब यह जानकारी हुई की सरकार ने सत्य बोलने पर उनकी सुरक्षा हटा ली है तब शिव सिंह ने कहा कि पुलवामा हमले का सच उजागर करने किसान आंदोलन का समर्थन करने से नाराज देश में बैठी हुकूमत ने ऐसा कदम उठाया है ऐसे में पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक की जान को खतरा पैदा हो सकता है उनकी सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाई जानी चाहिए कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ से दिलीप कौशिक रीवा से किसान नेता इंद्रजीत सिंह शंखू ग्वालियर से राकेश शर्मा सहित सैकड़ों की संख्या में देश के नागरिक बुद्धिजीवी उपस्थित रहे.

- Advertisement -
For You

आपका विचार ?

[IT_EPOLL_POLL id="8955"][/IT_EPOLL_POLL]

Latest news
Live Scores