रीवा जिले के जवा तराई अंचल में आज शाम को आधी तूफान के साथ जोरदार घंटो बारिश होती रही जगह जगह पानी भर गया वही बारिश की वजह से सड़को पर कीचड़ भी दिखा वही आम जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया वही कुछ जगहों से आकाशीय बिजली गिरने की जानकारी मिली है जिसमे शिवपुर के हनुमानगढ़ी मन्दिर पर भी बिजली गिरी है जिससे मन्दिर का गुंबज क्षतिग्रस्त हो गया है लेकिन किसी तरह की जान माल की नुकसान नहीं हुआ है.






Total Users : 13160
Total views : 32011