जवा/ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जवा में इस समय अव्यवस्थाओं का आलम है जिसकी देखरेख करने वाला कोई नही है अभी कोनी ग्राम पंचायत में पदस्थ डाक्टर ज्ञानेंद्र त्रिपाठी को बैसाखी के सहारे जिम्मेदारी दी गयी है जहा पर क्षेत्र की जनता स्वास्थ्य केंद्र के अव्यवस्थाओं एवं भ्रष्टाचार से त्रस्त है अस्पताल में मरीजो को समय पर इलाज नहीं हो रहा है दवाईयां बाहर से मेडिकल स्टोर से खरीदना पड़ता है कोई भी स्पेशलिस्ट डाक्टर नही है बुखार के अलावा किसी मर्ज की दवा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जवा में नही होती है तत्काल मरीजो को रेफर कर दिया जाता है न ही जांच की कोई व्यवस्था है चारो ओर गंदगी का अंबार लगा है योजनाओं में जमकर भ्रष्टाचार किया जा रहा है जिसमे प्रभार सीएमओ का बड़ा योगदान है आज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जवा अंतर्गत सभी उप स्वास्थ्य केंद्रों में कोई डाक्टर या नर्स देखने को नही मिलता है इन्हीं सब समस्याओं को लेकर ब्लाक कांग्रेस कमेटी जवा के नेतृत्व में तीन दिवसीय धरना प्रदर्शन जवा अस्पताल के सामने किया गया। कांग्रेस नेताओं ने कहा कि प्रभार की बैसाखियों पर चल रही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जवा मे मरीजों का ईलाज कम, लूट, भ्रष्टाचार का केन्द्र ज्यादा बन गया है। यहा पर न नियमित डाक्टर है और ना ही मरीजों को कोई सुविधा मिल रही है जबकि शासन का स्वास्थ्य चिकित्सा के नाम पर करोड़ों का बजट खर्च हो रहा है लेकिन उसका लाभ आमजन को नहीं बल्कि भ्रष्टाचार की बलि चढ रही है।छः सूत्रीय मांगों का ज्ञापन सौंपते हुए व्यवस्था सुधारने एवं किए गए भ्रष्टाचार की जांच की मांग करते हुए कहा गया है कि अगर जल्द मांगो का निराकरण नहीं हुआ तो उग्र प्रदर्शन करने के लिए कांग्रेस पार्टी बाध्य होगी।
ज्ञापन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जवा, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र डभौरा,चौखण्डी, एवं कोनी में रिक्त पदों की पूर्ति जल्द किए जाने,डिजीटल एक्सरे, सोनोग्राफी अतिशीघ्र व्यवस्था बनाए जाने, प्रसूति योजना में किए गए लाखो के भ्रष्टाचार की जांच,अस्पताल परिसर में फैली गंदगी की साफ सफाई सहित पानी एवं शौचालयों की व्यवस्था बनाए जाने तथा अस्पताल में भारी मात्रा में चोरी हुए समाग्री की आज तक एक की FIR दर्ज नहीं कराई गई। जिसकी तत्काल प्राथमिकी दर्ज कराने सहित मेडिकल स्टोरो में खुल्लेआम बिक रही जेनेरिक एवं प्रतिबंधित दवाइयां की बिक्री पर रोक लगाएं जाने की मांग करते हुए तहसीलदार जवा को ज्ञापन सौंपा गया। इस दौरान ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष धानेन्द्र द्विवेदी, वरिष्ठ कांग्रेस नेता बृजेन्द्र पाण्डेय, जिला कार्यकारी अध्यक्ष गिरीश सिंह, प्रदेश सचिव किसान कांग्रेस तरुणेन्द्र द्विवेदी, रामनरेश तिवारी, पवन यादव,धानेन्द्र पाण्डेय, शशिभूषण द्विवेदी,मनोज द्विवेदी, बृजेन्द्र द्विवेदी, सचिन तिवारी, हरगोपाल सिंह, राजकुमार सिंह, ऋषिराज द्विवेदी, साधू शरण मिश्रा, देवेन्द्र मिश्र , रामनरेश तिवारी, अमृतलाल मांझी, अमरनाथ सिंह, सूरदास नंदे पटेल, रजनीश वर्मा,अलोक द्विवेदी दिनेश मिश्रा सहित सैकड़ों की संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे।