देवतालाब विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत जारी संकल्प यात्रा के दौरान अमवा में सभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस नेता डॉ. एसएस तिवारी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी देश की पुरानी पार्टी है. कांग्रेस पार्टी राष्ट्र के प्रति समर्पित रहने वाली पार्टी है. कांग्रेस ने गरीबों के लिए इंदिरा आवास योजना की शुरुआत की. प्लाट शब्द कांग्रेस की देन है कांग्रेस ने गरीबों के लिए रहने की व्यवस्था करवाई. इस दौरान कांग्रेस नेता डॉक्टर एस एस तिवारी ने कहा कि अगर कोई सरकार ज्यादा दिन तक 15 साल 20 साल तक रह जाती है तो फिर वह गरीबों की नहीं रहती वह अमीरों की ओर ध्यान देने लग जाती है इसलिए वर्तमान सरकार को बदलना है. संकल्प यात्रा ने इस दौरान अटारी,अमबा, परसवार,दुअरा, मनिकवार नं.2, अटरा पतेला,धवैया आदि क्षेत्रों का दौरा किया. संकल्प यात्रा में प्रमुख रूप से डॉ. विमल पांडेय, रामलल्लू शर्मा, एडवोकेट पंकज मिश्रा, पिंकू सिंह, कुलदीप तिवारी, अनिल दुबे, रमाकांत तिवारी, मणिराज सिंह, सदानंद द्विवेदी, देवेंद्र सिंह, श्रीनिवास साकेत, नरेश तिवारी, सुरेंद्र मिश्रा, वेणी मिश्रा, राजेश्वरी प्रसाद तिवारी, रामनरेश तिवारी, अनिरुद्ध प्रसाद तिवारी, रामसखा तिवारी, दीपचंद तिवारी ज्ञानेंद्र तिवारी केसरी तिवारी,वीरेंद्र अग्निहोत्री, देवेंद्र चौधरी, धनपत्ति सिंह, बाबूलाल कुशवाहा ,राम मणि कुशवाहा, राजभवन कुशवाहा, डॉ. शिव कुमार शुक्ला, उमेश मिश्रा, बंशीधर दिवेदी, नवल किशोर शुक्ला, रमेश कुमार, छोटेलाल कोल, मुन्नालाल कोल आदि लोग उपस्थित रहे.
आपका विचार ?
[IT_EPOLL_POLL id="8955"][/IT_EPOLL_POLL]
Latest news
Live Scores
More forecasts: 30 का मौसम राजस्थान