Friday, December 5, 2025

मासूम की ऐसी मौत देख दंग रह गए सब 

भिंड इलाके से एक मासूम के मर्डर की खबर है । जहाँ पांच साल का मासूम अपनी चार साल की बहन के साथ रोज की तरह स्कूल गया था। स्कूल के लिए छुट्टी लेकर बहन घर लौट आई, लेकिन मासूम समय से वापस न लौटा।  मासूम को आखिरी बार वार्ड 4 में रहने वाले संतोष चौरसिया के घर जाते देखा गया था। परिजनों ने मोहल्ले में काफी खोजबीन की, लेकिन उसका पता नहीं चला। परिजनों ने जब घर का मुआयना किया तो मासूम के कपड़े छत में रखे हुए कूलर में मिले। कूलर खोलने पर मासूम का शव मिला। इस मामले में पुलिस ने 3 सस्पेक्ट्स को गिरफ्तार किया है। 

सूचना मिली है की वार्ड पांच के रहने वाले सुशील त्रिपाठी उम्र पांच साल व उसके चाचा की चार साल की भतीजी, संतोष चौरसिया के मामा की बेटी  रोज़ शाम को ट्यूशन पढ़ने जाते थे। बुधवार को भी वह क्लास में गया था। क्लास जो की साढ़े चार से  साढ़े पांच  तक चलती खत्म होने के बाद चाचा की भतीजी घर पहुंची, लेकिन एकांश वहां नहीं था। जब एकांश के परिजनों ने चिंता होने पर उससे पूछताछ शुरू की तो किसी ने खुलासा किया कि एकांश को वार्ड 5 में संतोष चौरसिया के घर जाते देखा गया था। तब परिजन संतोष के घर पहुंचे।

मासूम को तलाशा परिजनों ने तो पता लगी खबर

image 108

परिजन आवास की तलाशी करने लगे। जब संतोष के परिजनों ने दूसरी मंजिल के छत वाले कमरे में लगे ताले को खोलने के लिए कहा तो वे इस बात को नजरअंदाज करने लगे कि कमरे में कोई नहीं था।  यहीं से उनका शक बढ़ने लगा। बाद में दबाव के चलते उसने कमरा खोल दिया। कमरा खाली होने के बावजूद वहां रखी कूलर की ट्रे से एकांश के कपड़े साफ नजर आ रहे थे। कूलर का ढक्कन हटा कर देखा तो दंग रह गए। जैसे ही घरवालों ने कूलर खोला तो अंदर एकांश के गले में रस्सी बंधी हुई और हाथ-पैर बंधे हुए मिले। इसके बाद परिजन आनन-फानन में उसे अस्पताल ले गए। जहां डॉक्टरों ने मासूम को मृत घोषित कर दिया।

पुलिस की तहकीकात

मासूम की ऐसी मौत सुनकर गॉव में हलचल मची हुई है। पुलिस ने इस मामले में संतोष की पत्नी अनीता, बेटे उदित उर्फ ​​गुड्डा और बेटी खुशी के खिलाफ भी केस दर्ज किया है। हालांकि संतोष और उसका बेटा उदित अब पुलिस हिरासत में नहीं हैं। परन्तु परिजन चाहते हैं कि संतोष के खिलाफ मामला दर्ज किया जाए। 

कूलर में बच्चे की लाश देखकर पहले नज़र में तो यह केस मर्डर की तरफ इशारा करता है। बाकी पुलिस केस की तहकीकात कर रही है। 


और पढ़े –

चार धाम की यात्रा २०२३ में शुरू हो गयी है। पढ़े रजिस्ट्रेशन प्रोसेस स्टेप-बाई-स्टेप।

- Advertisement -
For You

आपका विचार ?

Live

How is my site?

This poll is for your feedback that matter to us

  • 75% 3 Vote
  • 25% 1 Vote
  • 0%
  • 0%
4 Votes . Left
Via WP Poll & Voting Contest Maker
Latest news
Live Scores