22 वी पूर्वी जोन अंतर जिला पुलिस खेलकूद प्रतियोगिता दिनांक 27.04.23 से 30.04.23 तक पुलिस लाईन जबलपुर मे आयोजित है, दिनांक 29.04.23 को प्रतियोगिता के तीसरे दिवस में एथलेटिक्स खेलों का आयोजन किया गया। जिसमे 400 मीटर दौड़ पुरूष वर्ग मे प्रथम स्थान आशीष यादव जिल ंिछदवाडा, द्वितीय स्थान धर्मेन्द्र गुर्जर जिला छिन्दवाड़ा, एवं तृतीय स्थान पुष्पराज जिला छिन्दवाड़ा ने प्राप्त किया। तवा फेक पुरूष वर्ग-प्रािम स्थान ईश्वर बागरी जिला कटनी, द्वितीय स्थान अजय डबराल जिला जबलपुर, एवं तृतीय स्थान मयंक जिला जबलपुर ने प्राप्त किया। भाला फेंक पुरूष वर्ग में- प्रथम स्थान अजय डबराल जिला जबलपुर, द्वितीय स्थान ईश्वर बागरी जिला कटनी एवं तृतीय स्थान अनुराग जिला कटनी ने प्राप्त किया। गोला फेंक पुरूष वर्ग- प्रथम स्थान विकास सिंह जिला सतना, द्वितीय स्थान ऋषभ जिला कटनी एवं तृतीय स्थान पर मयंक जिला जबलपुर रहे।
फुटबाल मैच – पुलिस लाईन ग्राउंड में जिला जबलपुर एवं जिला नरंिसहपुर के बीच फुटबाल का फायलन मैच खेला गया जिसमे जबलपुर की टीम 1-0 से विजय रही। व्हालीबॉल मैच मे पहला सैमीफायनल नरसिंहपुर एवं बालाघाट के बीच एवं दूसरा सेमीफायनल सतना एवं जबलपुर के बीच खेला जावेगा एवं दोनों सेमीफाईनल मैच की विजेता टीम के द्वारा फाईनल मैच 20 बजे रेल्वे ग्राउंड मे खेला जायेगा। हैण्डबाल का आयोजन रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय ग्राउंड जिला जबलपुर एवं नरसिंहपुर के बीच खेला गया जिसमें जबलपुर की टीम विजेता रही। हाकी प्रतियोगिता में नरसिंहपुर एवं जबलपुर के बीच मैच खेला गया जिसमे जबलपुर विजेता रही। बास्केटबाल मैच का आयोजन रेल्वे ग्राउंड में मे किया जायेगा। पुलिस खेलकूद प्रतियोगिता मे खिलाड़ियो द्वारा उत्साहपूर्वक खेलभावना से खेल मे भाग लेकर अपनी-अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर रहे है।