विभिन्न मांगो को लेकर अधिवक्ता संघ जवा द्वारा विगत कई दिनों से क्रामिक धरना प्रदर्शन किया जा रहा है जिनमे अधिवक्ता संघ की प्रमुख मांग जवा को नगर परिषद बनाना जवा में सिविल कोर्ट की स्थापना एसडीएम कोर्ट की पदस्थापना के साथ नियमित अनुविभागीय अधिकारी की पद स्थापना जवा में सिविल अस्पताल की पदस्थपना साहित जवा में कृषि उपज मंडी को लेकर क्रमिक धरना प्रदर्शन किया जा रहा है अधिवक्ता संघ जवा के धरना प्रदर्शन में सिरमौर विधायक युवराज दिव्यराज सिंह पहुंचे जहा अधिवक्ताओं ने अपनी मांगो को लेकर सिरमौर विधायक से बताया जिस पर विधायक युवराज दिव्यराज सिंह ने कहा कि जवा के विकास के लिए मैं सदैव तत्पर रहा हू वही जो ये मागे है इनमे सिविल अस्पताल की मंजूरी जवा को मिल गईं हैं बहुत ही जल्द उसका कार्य प्रारंभ होगा वही एसडीएम कोर्ट भी मंजूर हो गया है और जवा को नगर परिषद बनाने को लेकर कहा कि मैं घोषणा करता हूं कि आने वाले समय में जवा को नगर परिषद बनाने का पूरा प्रयास रहेगा और बहुत जल्द ही जवा नगर परिषद के रुप में दिखेगा इस मौके पर प्रमुख रूप से तहसीलदार सीएम सोनी अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष शिव कुमार मिश्रा उपाध्यक्ष अभिलाष त्रिपाठी, सचिव राधेश्याम तिवारी सह सचिव श्रवण चौरसिया कोषाध्यक्ष रामरतन गुप्ता ग्रंथपाल दिनेश कुमार गुप्ता समाजसेवी लालजी सिंह सुसील सिंह अनिल सिंह चेतन सिंह विनोद पांडेय मंडल अध्यक्ष पुष्पराज सिंह सहित काफी संख्या में लोग मौजूद रहे.







Total Users : 13156
Total views : 32004