रास्ता बाधित किए जाने की ख़बर प्रसारण के बाद तहसीलदार उमेश तिवारी के द्वारा तत्काल मामले को गंभीरता से लेते हुए समूचे राजस्व अमला को किया गया निर्देशित ग्राम पंचायत कोनी अतर्गतग्राम ग्राम चाँद का था मामला विगत दिनों कुछ पीड़ितों के द्वारा तहसीलदार के समक्ष दबंगों द्वारा रास्ता बाधित किए जाने की शिकायत की ख़बर का प्रसारण किया गया था, जिस पर समूचा राजस्व अमला उन पीड़ितों की मनोस्थिति को गंभीरता से लेते हुए तत्काल कार्यवाही करते हुए बंद रास्ते को खुलवा कर पीड़ितों को राहत प्रदान किया। तहसीलदार ने पीड़ितों की समस्या के दृष्टिगत तत्काल निराकरण करते हुए उक्त स्थल पर लगाई गई लकड़ियों को हटवा कर अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन किया। पीड़ितों ने समस्त राजस्व अमला सहित तहसीलदार को धन्यवाद ज्ञापित किया और साथ ही ख़बर प्रसारण कर उक्त मुद्दे पर प्रशासन का ध्यान आकर्षण कराए जाने को लेकर जोहिला टाइम्स परिवार का शुक्रिया अदा किया।
Home विन्ध्य प्रदेश Rewa JAWA NEWS गरीबों और पीड़ितों की समस्या का निराकरण करना मेरी पहली प्राथमिकता : उमेश तिवारी, तहसीलदार