सतना – मध्यप्रदेश सरकार द्वारा लाडली बहना योजना की शुरुआत की गई जिसमे सभी अधिकारी और जिला कलेक्टर पुरजोर तरीके से इस योजना को जनता तक पहुंचने के कार्य में लगे हुए हैं लेकिन मैहर के ग्राम पंचायत चौपड़ा के सेक्रेटरी रामबेटा कुशवाहा के द्वारा केवाईसी अप्रूवल में देरी की जा रही है एवं सेक्रेटरी रामबेटा कुशवाहा 2 दिनों से लापता चल रहे हैं न तो फोन उठाते न ही पंचायत के कार्यालय आते , मैहर की 115 पंचायतों में चौपड़ा पंचायत के सेक्रेटरी रामबेटा कुशवाहा ही ऐसे सेक्रेटरी की गिनती में आते हैं जो आये दिन विवाद में रहते हैं कभी जनता से अभद्रता , तो कभी कार्यालय न आने की शिकायत इनके पुराने कारनामे हैं , ऐसा नहीं कि उच्च अधिकारियों को इसकी जानकारी नहीं है यहां तक कि जनपद मैहर CO व जनपद के सभी कर्मचारी जानते हैं कि रामबेटा किस प्रवत्ति के आदमी हैं।







Total Users : 13157
Total views : 32008