Home विन्ध्य प्रदेश Rewa JAWA जवा जनपद के सहायक यंत्री का ग्राम पंचायतों में चल रहा कमीशन का खेल

JAWA जवा जनपद के सहायक यंत्री का ग्राम पंचायतों में चल रहा कमीशन का खेल

0
JAWA जवा जनपद के सहायक यंत्री का ग्राम पंचायतों में चल रहा कमीशन का खेल

जवा जनपद के सहायक यंत्री आरपी त्रिपाठी जब से जनपद में पदस्थ हुए तब से खुल्लम खुल्ला कमीशन का खेल चल रहा है बिना कमीसन के कोई भी कार्य को मंजूरी नही दे रहें हैं वही खास तौर पर जिन ग्राम पंचायतों में हरिजन आदिवासी सरपंच है वहा क्षेत्रीय होने की धौंस भी दिखा कर कमीसन के लिए परेशान करने की बात समाने आई है आपको बता दे कि जवा तहसील के समाजसेवी लालजी सिंह ने सहायक यंत्री आरपी त्रिपाठी पर आरोप लगाते हुऐ कहा कि जब से आरपी त्रिपाठी पदस्थ हुए हैं तब से पंचायतों के सरपंचों को कमीशन के लिए नाजायज दबाव बना रहे हैं वही कमीसन की उगाही के लिए एजेंट भी रखे हुए हैं जो पंचायतों में सहायक यंत्री के हिस्से की उगाही करते फिर रहे हैं वही जिन ग्राम पंचायतों के सरपंच द्वारा कमीशन सहायक यंत्री को पहुंचा देते हैं वहा घटिया कार्य को भी टीएस कर मंजूरी देने में कोई परहेज नहीं करते हैं वही सहायक यंत्री द्वारा जवा जनपद को पूरी तरह वसूली का अड्डा बना दिया गया है वही श्री सिंह ने बताया की सहायक यंत्री आरपी त्रिपाठी जवा जनपद अंतर्गत की ग्राम पंचायत के निवासी हैं जिसका वो फायदा उठाने में पूरी तरह लगे हुए हैं वही उनके चहेते एजेंट लोग ग्राम पंचायतों के सरपंचों से कमीशन की खुली मांग कर रहे हैं बिना कमीशन के ग्राम पंचायत का टीएस सहायक यंत्री द्वारा नही किया जा रहा है तथा कई ग्राम पंचायतों के सरपंचों को सहायक यंत्री द्वारा परेशान करने का काम किया जा रहा है वही कई ग्राम पंचायत में घाटियां निर्माण कार्य को कमीशन मिलने पर सहायक यंत्री को कार्य की सही गुणवत्ता बताने में हिचक नहीं रहे हैं वही कई ग्राम पंचायत के सरपंच जिला सीइओ और जिला कलेक्टर से सहायक यंत्री के खिलाफ कार्यवाही की मांग कर जवा जनपद से हटाने की मांग की है

image 58

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

error: Content is protected !!