पूर्व विधायक लक्ष्मण तिवारी ने सिरमौर विधानसभा क्षेत्र के जवा जनपद के प्रांगण में विराट संकल्प सम्मेलन का आयोजन किया जिसमें अब तक की सबसे बड़ी ऐतिहासिक भीड़ देखने को मिली सभा को संबोधित करते हुए पूर्व विधायक लक्ष्मण तिवारी ने कहा कि सिरमौर की जनता ने अगर मुझे विधायक के तौर पर चुना तो सिरमौर विधानसभा क्षेत्र का कायाकल्प करने का कार्य किया जाएगा सिरमौर विधानसभा क्षेत्र में अभी भी बुनियादी विकास नहीं हो पाया है जैसे की बरदहा घाटी में टनल निर्माण ,क्योटी जलप्रपात व हजार लिंगी शंकर भगवान को पर्यटन से जोड़ने, डभौरा रेलवे स्टेशन का आधुनिकरन, जवा विधानसभा बनाने का हर हाल में प्रयास करने का वादा श्री तिवारी ने जनता जनार्दन से किया। श्री तिवारी ने जनता जनार्दन से कहा कि सिरमौर की जनता यदि मुझे जनसेवक के तौर पर चुनती है तो सिरमौर को पुनः सिरमौर होने का दर्जा दिलाने हेतु पूरी निष्ठा से लड़ाई लड़ेंगे ।इसके अलावा श्री तिवारी ने कहा कि बरदहा घाटी में टनल निर्माण नहीं होने के कारण जहां एक ओर प्रतिवर्ष राहगीर सड़क हादसे का शिकार होते हैं ।वहीं दूसरी ओर दुर्गम घाटी में लुटेरों द्वारा लूट और मारपीट जैसी घटनाओं का शिकार होते हैं ।जिसका समुचित निदान युक्त घाटी में टनल निर्माण होने पर हो जाएगा ।उन्होंने कहा कि ऐरा प्रथा पर रोक व गोवंश की रक्षा का कार्य महज गौशाला निर्माण से संभव नहीं है । बल्कि सरकार को स्थानीय स्तर पर गोबर प्लांट की स्थापना कर घर-घर लोगों को आमदनी का जरिया भी बनाना पड़ेगा ।विन्ध्य प्रदेश बनाने को लेकर श्री तिवारी ने कहा कि विंध्य प्रदेश अलग राज्य बनने से विन्ध्य में उपलब्ध सभी संसाधनों का उपयोग कर विंध्य वासियों का कल्याण संभव होगा सरकारी कार्यालयों में व्याप्त भ्रष्टाचार व घूसखोरी की वजह से शासन की तमाम जन कल्याणकारी योजनाएं धरातल से गायब होती जा रही हैं। वही सिरमौर प्रभारी सिद्धार्थ मिश्रा ने भी अपनी बात रखते हुए कहा कि लक्ष्मण तिवारी जी का संघर्षों से पुराना नाता रहा है ।और विधानसभा क्षेत्र के कुछ तथाकथित लोग उनको बदनाम करने का कार्य कर रहे हैं ,जबकि कार्यकर्ता उनके साथ कंधे से कंधा मिलाकर लड़ाई लड़ेंगे और सिरमौर की जनता उनको विधायक भी बनाएगी। इस दौरान हजारों की संख्या में माताएं, बहने बुजुर्ग, युवा, शामिल रहे। कार्यक्रम के अंत में विशाल भंडारे का भी आयोजन किया गया.
Home विन्ध्य प्रदेश Maihar JAWA हजारों की संख्या में मौजूद जनसमुदाय के बीच गरजे पूर्व विधायक लक्ष्मण तिवारी,कहा-सिरमौर विधानसभा क्षेत्र के लोगों के संकल्प पूरा करने की लड़ाई पूरी निष्ठा से लड़ेगे