जवा तहसील अंतर्गत ग्राम पंचायत कोनी का है-जहां पीड़ित मुन्नी देवी पति शिव कुमार यादव उम्र 53 वर्ष निवासी बुचंगड़ा थाना अतरैला जिला रीवा मध्यप्रदेश ने बताया कि मैं और मेरा भतीजा सोनू यादव अतरैला से किराना सामान लेकर अपने घर जा रहे थे। रास्ते में बुचंगड़ा देवखर रोड पर बीजेपी नेता रमाकांत यादव, अनिल यादव दोनों मिले। और रास्ता रोककर पुराने जमीनी विवाद को लेकर गाली गलौज करते हुए मेरे भतीजे सोनू यादव से मारपीट करने लगे। मैं बीच-बचाव करने गई तो रमाकांत यादव ने धक्का दे दिया। जिससे मैं नीचे गिर गई, जिससे मेरे घुटने व हाथ में चोट आई है। पश्चात् थाने में शिकायत करने आ रही थी तो रास्ते में पुनः रमाकांत यादव मां- बहन की गाली देते हुए कहा- कि यदि पुलिस कंप्लेन किया तो जान से मारे जाओगे।
वहीं शिव कुमार यादव ने बताया कि पानी की भारी समस्या होने के कारण मैं अपने पट्टे की जमीन पर बोर करवा रहा था।जो कि एसडीएम त्योंथर से आदेश प्राप्त है। तथा सरपंच ने भी लिख कर दिया है। इसके बावजूद कलेक्टर के आदेश का हवाला देकर बीजेपी नेता रमाकांत यादव पुलिस व वन विभाग के कर्मचारियों को भेजकर उक्त कार्य में रोक लगवा दिया। और बोला कि मैं बोर नहीं करवाने दूंगा। जब ₹10000 मुझे दोगे तभी करवाने दूंगा। रमाकांत यादव ग्रामीणों के बीच में बीजेपी में बीजेपी पार्टी में बहुत पहुंच होने का हवाला भी देता रहता है।
जबकि इस संदर्भ में पानी के लिए परेशान परिवार शिव कुमार यादव सिरमौर विधानसभा क्षेत्र के युवराज विधायक दिव्यराज सिंह से मिलकर अपनी समस्या से अवगत कराया। जहां विधायक जी तुरंत वन विभाग को उक्त कार्य में रोड़ा न बनने की बात कही थी। लेकिन फिर भी उनके ही कार्यकर्ता कार्य नहीं होने दे रहे हैं। जिससे कहीं न कहीं सिरमौर विधायक व उनके पार्टी को बदनाम कर रहे हैं।
एक तरफ विधायक दिव्यराज सिंह आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर दिन- रात मेहनत कर रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ उनके ही कार्यकर्ता उनके सारी मेहनत पर पानी फेरने का काम कर रहे हैं।
अब इसमें कितनी सच्चाई है यह तो जांच के बाद ही पता चलेगा।
अब देखना यह होगा कि सिरमौर विधायक कुछ एक्शन लेते हैं या इसी तरीके से उनके नाम पर गरीबों का शोषण होता रहेगा।