लंबित शिकायत एवं पैंशंन, मेडिकल बिल तथा अनुकंपा नियुक्ति सम्बंधी प्रकरण के शीघ्र निराकरण हेतु किया आदेशित
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री तुषारकांत विद्यार्थी (भा.पु.से.) के द्वारा जबलपुर पुलिस अधीक्षक कार्यालय की सभी शाखाओं के प्रभारियों की अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री शिवेश सिंह बघेल की उपस्थिति मे बैठक ली गयी। आपके द्वारा कार्यालय की ओ.एम. शाखा, पेंशन शाखा, स्थापना शाखा, एस.आर.सी शाखा, वेतन शाखा, भवन आदि शाखाओं के सम्बंधित शाखा प्रभारियों से लंबित प्रकरणों के सम्बंध में पूछताछ करते हुये लंबी अवधी से लंबित शिकायतों का 1 सप्ताह मे निराकरण करने हेतु आदेशित किया गया।
आपने पैंशन के लंबित प्रकरणों का 1 माह के अंदर निकाल करवाने हेतु निर्देशित किया तथा मेडिकल एवं अन्य आवश्यक कार्य के बिल जिनका बजट की कमी के कारण भुगतान समय पर नहीं हो पा रहा है उसके लिये पुलिस मुख्यालय को पत्राचार करवाकर स्वीकृति प्राप्त कर लंबित बिलों के निराकरण हेतु निर्देशित किया । जी.पी.एफ/डी.पी.एफ/एन.पी.एस. के एैसे प्रकरण जिनमें कोई समस्या आ रही हो तो सम्बंधित अधिकारी से संपर्क कर उसका प्राथमिकता के आधार पर निराकरण कराने तथा अनुंकपा नियुक्ति एवं पैंशन प्रकरण 1 सप्ताह कें अंदर निराकरण हेतु आदेशित किया। बैठक में शाखा प्रभारियों के अलावा, उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय श्री तुषार सिंह, एवं रक्षित निरीक्षक श्री सौरभ तिवारी उपस्थित रहे।