राहतगढ़ के बीच बस्ती वार्ड क्रमांक 01 मे स्थित शराब दुकान का महिलाओं ने काफी विरोध किया था इसके बाद वहां से शराब दुकान को हटाकर तहसील कार्यालय के पीछे शिफ्ट कर दिया और इस जगह पर भी अब शराब दुकान का विरोध शुरू हो गया है रविवार सुबह नगर परिषद उपाध्यक्ष सहित वार्ड के पार्षद और सैकड़ों लोगों ने शराब दुकान का विरोध किया, विरोध कर रहे लोगों का कहना है कि इस इलाके में सरकारी कार्यालय जैसे तहसील, लोकसेवा केंद्र, एक्सीलेंस स्कूल शासकीय अस्पताल के साथ ही मोहम्मदी मस्जिद जाने का भी प्रमुख रास्ता है, इसके साथ ही लोगों ने कहा कि मुख्यमंत्री के आदेश के बाद अब अहाते भी बंद हो गए जिसके बाद शराबी शराब दुकान से शराब लेकर पास ही में स्थित कब्रिस्तान में बैठकर शराब पीने लगे है और यहीं पर गंदगी कर रहे हैं, मुस्लिम समाज के लोगों ने कहा कि शराब दुकान को नगर से बाहर किया जाए अन्यथा बड़ा उग्र आंदोलन किया जाएगा.







Total Users : 13156
Total views : 32004