जबलपुर प्रदेश सहित जबलपुर में बारिश ने एक बार फिर जनजीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया है। बीते 24 घंटे में जबलपुर में करीब पौने इंच बारिश दर्ज की गई है। हालांकि बारिश का सीजन खत्म होने की कगार पर पहुंच गया है।
लगातार बारिश होने के कारण बरगी बांध का जलस्तर भी बढ़ा हुआ हैं। जिसके कारण बरगी बांध के तीन गेटों को पहले खोला गया था। वहीं मंगलवार को हुई बारिश के कारण फि 8 गेटों को खोल दिया गया था। और आज दोपहर 12 बजे दो गेटो को और खोला गया है।
अब बरगी बांध के 21 में से 13 गेटों से पानी को छोड़ा जा रहा है। जिससे नर्मदा नदी का जलस्तर एक बार फिर बढ़ गया है और घाटों में 15 फिट पानी ऊपर आ चुका है।
कार्यपालन यंत्री अजय सूरे के मुताबिक सुबह 9 बजे बरगी बान्ध का जलस्तर 422.95 मीटर हो गया है। जो पूरी भराव क्षमता से अधिक है। वहीं दोपहर 12 बजे जल निकासी को 2094 क्यूमेक से बढाकर 3083 क्यूमेक किया जाएगा। साथ ही बांध के 13 गेट खोले गए हैं जिसमें 1 गेट 2 मीटर. 2 गेट डेढ़ मीटर. 3 गेट 1 मीटर और 7 गेट आधा मीटर खोलकर पानी की निकासी की जा रही है हालांकि शहर में बरसात जारी है
मौसम विभाग ने दी बारिश की चेतावनी
जबलपुर औसत वर्षा से महज 5 इंच ही दूर है। अभी तक जबलपुर में बारिश 47 इंच बारिश हो चुकी है। वही बारिश का सीजन भी खत्म होने की कगार पर पहुंच गया है। मौसम विभाग के मुताबिक मानसून के एक बार फिर सक्रिय होने से प्रदेश सहित जिले में बारिश का दौर इसी तरह बना रहेगा। हालांकि बारिश होने के कारण नर्मदा नदी के घाटों वह किनारे बसे लोगों को जिला प्रशासन के द्वारा अलर्ट कर दिया गया है।