अवैध शराब की तस्करी में लिप्त 17 वर्षिय किशोर सहित 5 गिरफ्तार, 964 पाव देशी शराब कीमती लगभग 65 हजार रूपये की एवं शराब के परिवहन में प्रयुक्त 2 मोटर सायकल जप्त
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री तुषारकांत विद्यार्थी (भा.पु.से.) द्वारा जिले मे पदस्थ समस्त राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को अवैध मादक पदार्थ/शराब की तस्करी में लिप्त लोगों को चिन्हित करते हुये उनके विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही हेतु आदेशित किया गया है।
आदेश के परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर दक्षिण श्री संजय कुमार अग्रवाल एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अपराध श्री समर वर्मा तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री शिवेश सिंह बघेल एवं उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय श्री तुषार सिंह तथा एसडीओपी पाटन सुश्री सारिका पाण्डे एवं प्रभारी नगर पुलिस अधीक्षक बरगी सुश्री अंकिता खातरकर के मार्ग दर्शन में क्राईम ब्रांच एवं थाना माढेाताल तथा थाना कटंगी एंव थाना चरगवॉ की टीम द्वारा एक अपचारी बालक सहित 5 आरोपी को 965 पाव देशी शराब के साथ रंगे हाथ पकडा है।
थाना प्रभारी माढोताल श्रीमति रीना पाण्डे शर्मा ने बताया कि आज दिनंाक 23-4-23 की शाम क्राईम ब्रंाच को विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि राजीव गांधी नगर गली नम्बर 4 का रहने वाला सुदामा चौधरी अपने घर के दरवाजे के किनारे वाले कमरे में बोरियों में काफी मात्रा में देशी शराब बेचने के लिये रखे है सूचना पर थाना एंव क्राईम ब्रंाच की संयुक्त टीम द्वारा मुखबिर के बताये स्थान पर दबिश दी गयी जो घर के गेट के पास बने कमरे में 2 हल्के नीले रंग की बोरियों में 344 पाव देशी शराब कीमती लगभग 23 हजार रूपये कीे रखे मिला जिसे जप्त करते हुये आरोपी सुदामा चौधरी उम्र 55 वर्ष के विरूद्ध धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गई।
उल्लेखनीय भूमिका– आरोपी को अवैध देशी शराब के साथ रंगे हाथ पकडने में उप निरीक्षक यदुवंश मिश्रा, आरक्षक शशिप्रकाश, क्राईम ब्रंाच के सहायक उप निरीक्षक वीरेन्द्र सिंह , प्रधान आरक्षक सादिक अली, बालगोविन्द शर्मा , प्रभात सिंह, नीरज तिवारी, आरक्षक जयप्रकाश की सराहनीय भूमिका रही।
थाना प्रभारी कटंगी श्री शिवमंगल सिंह ने बताया कि दिंनाक 22-4-23 की रात्रि विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि बेलखाडू तरफ से एक मोटर सायकल में 2 लडके अवैध शराब रखकर कटंगी तरफ आ रहे हैं मोटर सायकल चलाने वाला नीली जैसी शर्ट एवं पीछे बैठने वाला काली शर्ट पहने हैं सूचना पर मुखबिर के बताये अनुसार हिरन नदी राजघाट पोड़ी पुल पर दबिश दी गई जहंा एक मोटर सायकल पर 2 युवक आते दिखे जो पुलिस केा देखकर भागने का प्रयास किये जिन्हें घेराबंदी कर पकड़ा गया नाम पता पूछने पर मोटर सायकल चालक ने अपना नाम नितिन पटैल उम्र 25 वर्ष निवासी प्रोफेसर कालोनी करमेता थाना माढ़ोताल तथा पीछे बैठने वाले ने अपना नाम एवं उम्र 17 वर्ष बतायी, , मोटर सायकल क्रमांक एमपी 20 एन एस 0965 के हेण्डल में टंगे 2 थेलों बीच में रखी बोरी को चैक करने पर 320 पाव देशी शराब कीमती 22 हजार रूपये की होना पायी गयी जिसे परिवहन मे प्रयुक्त मोटर सायकिल सहित जप्त करते हुये दोनों के विरूद्ध धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गई।
उल्लेखनीय भूमिका– आरोपियों को अवैध देशी शराब के साथ रंगे हाथ पकड़ने में उप निरीक्षक पुष्पेन्द्र पटले, प्रधान आरक्षक कमलेश राजभर की सराहनीय भूमिका रही।
थाना प्रभारी चरगवां श्री विनोद पाठक ने बताया कि दिनंाक 22-4-23 केा विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि 2 युवक मोटर सायकल क्रमांक एमपी 20 एन आर 9235 में तीन बोरियों में शराब रखकर ग्राम नीची से नुनपुर तरफ जा रहे हैं सूचना पर ग्राम नीची-नुनपुर के बीच मछली पालन केन्द्र के सामने नहर के पास दबिश दी गई जहंा मोटर सायकल में 2 युवक आते दिखे मोटर सायकल में दोनों तरफ एक एक बोरी लटकाये हुये एवं एक बोरी बीच में रखकर पीछे बैठने वाला व्यक्ति बोरियों को पकड़े हुये था जिन्हें घेराबंदी कर रोककर नाम पता पूछने पर मोटर सायकल क्रमांक एमपी 20 एन आर 9235 के चालक ने अपना नाम राहुल यादव उम्र 20 वर्ष निवासी ग्राम धरमपुरा तथा तथा पीछे बैठने वाले ने अपना नाम सूरज यादव उम्र 28 वर्ष निवासी ग्राम प्रेमनगर जैन मंदिर के पीछे चौकी बरगीनगर थाना बरगी बताये जो तीनों बोरियों में 300 पाव देशी शराब कीमती लगभग 20 हजार रूपये के रखे मिले। आरोपियों द्वारा उक्त शराब के संबंध में पूछताछ पर मुकेश राय निवासी ग्राम धरमपुरा की शराब होना बताये। आरोपियेां के कब्जे से 300 पाव देशी शराब एवं शराब परिवहन में प्रयुक्त मोटर सायकल जप्त करते हुये आरोपियों के विरूद्ध धारा 34(2) आबकारी एक्ट तथा 109 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी मुकेश राय की तलाश जारी है।
उल्लेखनीय भूमिका– आरोपियों को अवैध देशी शराब के साथ रंगे हाथ पकड़ने में सहायक उप निरीक्षक प्रकाश सिंह पटैल, आरक्षक अशोक यादव, सुधीर की सराहनीय भूमिका रही।