REWA माननीय प्रधानमंत्री भारत सरकार के रीवा भ्रमण के दौरान पार्किंग एवं यातायात व्यवस्था।

0
128

सभी जिलो से कार्यक्रम मे शामिल होने हेतु आने वाले चार पहिया एवं दो पहिया वाहनो हेतु निम्नानुसार पर्किंग निर्धारित की गई है –
1- पीएम आवास के पीछे (रामनगर) गुढ रोड – हनुमना / चाकघाट/त्योथर / सेमरिया / सिरमौर / मनगवां / बैकुंठपुर / रायपुर कर्चुलियान की ओर से आने वाले चार पहिया वाहन रतहरा से रिंग रोड होकर लोही ब्रिज पहुचकर दाहिने मुडकर गुढ़ रोड पर स्थित पी.एम आवास रामनगर की चार पहिया पार्किंग मे खडे होगे । इसी तरह सतना/ मैहर की ओर से आने वाले वाहन चोरहटा बायपास होकर रतहरा फिर रिंग रोड होकर लोही ब्रिज से पी. एम. आवास रामनगर की पार्किंग मे पहुचेगे।
2- सीधी / सिंगरौली की ओर से आने वाले चार पहिया वाहन भी लोही ब्रिज रिंग रोड से गुढ़ रोड होकर पी. एम. आवास रामनगर पार्किंग में पहुचेंगे।
3- रीवा शहर से आने वाले सभी चार पहिया वाहन पी.टी.एस. रीवा के अन्दर ग्राउण्ड मे खडे होगे।
4- शहर रीवा से आने वाले दो पहिया वाहनो हेतु पार्किंग स्थल पीटीएस चौराहे के पास वेयर हाउस तथा पीटीएस गेट क्रमांक – 1 ( प्रशासनिक भवन ) के सामने जेल की दीवाल के किनारे पर पार्किंग की व्यवस्था की गई है।

image 13


5- रीवा शहर के विभिन्न स्थानो से जनता को आटो के माध्यम से कार्यक्रम स्थल तक पहचाने मार्ग जिला अस्पताल बिछिया के बगल से होमगार्ड कार्यालय के सामने से होकर कमशः चिरहुला बाणसागर कालोनी वन स्टाप सेन्टर, पीडब्लूडी वर्कशाप चिरहुला कालोनी एवं पुराना राजस्व कार्यालय जोन-4 चिरहुला कालोनी रहेगा। जहा आटो नियत पार्किंग में खड़ी किये जायेगे। जनता आटो पार्किंग से पैदल एसएएफ कालोनी के बगल से होकर कार्यक्रम स्थल पहुच सकेगी।
6- दो पहिया वाहनो हेतु पार्किंग स्थल पीटीएस गेट-2 के सामने वेयर हाउस के पास पुराना, कमाण्डेंट बंगला, तथा चिरहुला मंदिर के सामने निर्धारित किया गया है। सभी दो पहिया वाहन चालक प्रातः 09:30 बजे तक पार्किंग स्थल मे वाहन खड़े कर कार्यक्रम स्थल की ओर जा सकेगे। सुबह 10.00 बजे के बाद आम जनता एवं वाहनों को पुलिस लाइन की ओर कायक्रम स्थल की तरफ नहीं जाने दिया जावेगा ।
प्रातः 10 बजे से गुढ़ चौराहा / एस.ए.एफ. चौराहा तथा गुढ़ रोड से पुलिस लाइन चौक की तरफ आने वाले समस्त वाहन तथा आम जनता का आवागमन निरूद्ध किया जावेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here