Home Uncategorized मध्यप्रदेश मे शराब माफियाओ का राज, गांव -गांव परोसा जा रहा नशा

मध्यप्रदेश मे शराब माफियाओ का राज, गांव -गांव परोसा जा रहा नशा

0
मध्यप्रदेश मे शराब माफियाओ का राज, गांव -गांव परोसा जा रहा नशा

मझगवाँ सहित समूचे चित्रकूट क्षेत्र के ग्रामीण अंचल आदिवासी बस्तियो मे आबकारी विभाग द्वारा लाइसेंसी ठेकेदार अमित शर्मा का अवैध शराब पैकारी का काम जोरो पर, बना चर्चा का बिषय। एक तरफ  केन्द्रीय गृह मंत्री अमित साह 2047 तक देश को नशा मुक्त करने और प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह प्रदेश को स्वर्णिम मध्यप्रदेश और आजादी का अमृत महोत्सव मनाने व माफिया मुक्त प्रदेश की बात कर रहे हैं तो वही आदिवासियो के लिए पेशा एक्ट लाकर उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए मंचो से दुहाई दे रहे हैं। वही जिस तरह से अवैध शराब परोस माफिया द्वारा इन्ही गरीबो आदिवासियो का जीवन बर्बाद कर रहे ऐसे मे इस दोहरी नीति से सवाल उठना लाजिम है वही आबकारी विभाग की भूमिका पर सवालिया निशान बन रहे हैं अगर यही स्थित रही तो इन गरीब आदिवासियो और उन गरीब आदिवासी बहनो का क्या होगा यह बहुत ही विचारणीय है और सरकार की दोहरी नीति पर जन जन में चर्चा का बिषय बन गया है। सरकार और जिम्मेदार प्रशासन ध्यान दे

image 9

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

error: Content is protected !!