Home जुर्म विदिशा जिले के गंजबासौदा बरेठ परीक्षा केंद्र बना व्यापम का अड्डा

विदिशा जिले के गंजबासौदा बरेठ परीक्षा केंद्र बना व्यापम का अड्डा

0
विदिशा जिले के गंजबासौदा बरेठ परीक्षा केंद्र बना व्यापम का अड्डा

प्रदेश के व्यापम जैसा बड़ा घोटाला सामने आने के बाद यह उम्मीद नहीं लगाई जा रही थी कि छोटे परीक्षा केंद्रों में भी व्यापम जैसा घोटाला हो सकता है जी हां नगर के समीप बरेट के शासकीय कन्या विद्यालय में बने परीक्षा केंद्र में इसी प्रकार का मामला सामने आया!यहां रोल नंबर के अनुसार परीक्षा देने वाले छात्र के स्थान पर दूसरा लड़का परीक्षा देता मिला जब मीडिया की टीम पहुंची तो परीक्षा केंद्र प्रभारी द्वारा बच्चों को मास्क लगाकर गेट से बाहर निकाल कर भगाया गया जो मीडिया के कैमरे में कैद हो गया?वहीं केंद्र प्रभारी द्वारा मीडिया को भी परिसर से बाहर भगाने की कोशिश की गई? इतना ही नहीं अपने कृत्य को छुपाने के लिए हमारे ही एक मीडिया साथी पर पैसे के लेनदेन का आरोप लगा दिया ताकि मामले को दबाया जा सके? अब समझा जा सकता है कि कितना बड़ा मामला हो सकता है, यह जांच का विषय है, कि व्यापम जैसा छोटे केंद्रों पर भी घोटाला चल रहा है? इस संबंध में जब मीडिया कर्मी ब्लॉक शिक्षा अधिकारी कार्यालय पहुंचे तो मैं ऑफिस में नजर नहीं आई और कैमरे पर बोलने से अधिकारी बचते नजर आए, इस संबंध में कांग्रेस का कहना है कि वह इस मुद्दे को पुरजोर तरीके से उठाएगी और जांच की मांग करेगी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

error: Content is protected !!