
जवा जनपद सभागार में आज जिला कलेक्टर मनोज पुष्प,जिला सीईओ सौरभ संजय सोनवड़े और सिरमौर विधायक दिव्यराज सिंह के उपस्थिति में समीक्षा बैठक की गई। उस दौरान सभी विभागों के अधिकारी मौजूद रहे। जहा पर कलेक्टर रीवा ने विधानसभा बाई चल रहे विकास कार्यो की संबंधित अधिकारी से जानकारी लेकर अधूरे पड़े कार्यो को जल्द पूरा करने को निर्देशित किये। समीक्षा बैठक के दौरान सिरमौर विधायक दिव्यराज सिंह के द्वारा क्षेत्र की सभी समस्यायों को अवगत कराया गया। कलेक्टर रीवा ने जल जीवन मिशन के तहत अधूरे पड़े कार्यो को पूरा करने के साथ साथ कोनीकला,गाढ़ा 138, हरदौली, कोटवा में बन रही अधूरी टंकी एवं टंकी से पानी सप्लाई न होने की जानकारी ली गयी, भनिगवा और बड़ाछ में पेयजल की समस्या, पीडीएस अनाज का डिस्टिब्यूशन और पीओएस मशीन का निराकरण सहित लाडली बहना योजना की ईकेवाईसी, और फार्म भरने की जानकारी,गौशाला निर्माण में कितने गौशाला बने है कितने अधूरे है अमृत सरोवर की क्वाल्टी और उनको पूरा करने सहित अन्य कार्यो की समीक्षा बैठक की गई।






Total Users : 13233
Total views : 32103