नगर परिषद डभौरा में कई कार्यों का सिरमौर विधायक ने भूमि पूजन किया वही सबसे पहले सिरमौर विधायक ने उप तहसील भवन, और नगर परिषद भवन के निर्माण के लिए चिन्हित जमीन का निरीक्षण किया वही पर बसे हरिजन आदिवासियों की बात को भी सुना उनके साथ वार्ड क्रमांक 7 की पार्षद भी मौजुद रही इसके बाद सिरमौर विधायक ने सीएम राइस विद्यालय के भूमिपूजन किया वही सिरमौर विधायक ने कहा की आज बहुत ही हर्ष का दिन है की तीन कार्यों का भूमि पूजन नगर परिषद में हो रहा है नगर परिषद भवन, उपतहसील भवन, सीएम राइस विद्यालय बन जानें के बाद नगर परिषद डभौरा का नजारा बेहद अलग होगा उन्होनें कहा कि हमने संकल्प लिया है कि डाभौरा नगर परिषद को जिले की सबसे विकाससील नगर परिषद बनाना है नगर परिषद के विकास में हम और हमारी सरकार कोई कमी नही रखेगी वही इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से मंडल अध्यक्ष डभौरा ओमप्रकाश उर्मलिया, नगर परिषद अध्यक्ष माया गुप्ता सांसद प्रतिनिधि चंद्रमणि मिश्रा, विधायक प्रतिनिधि कमलराज सिंह जिला उपाध्यक्ष कुंवर पुष्पेन्द्र सिंह, विधायक प्रतिनिधि संजय गुप्ता पार्षद रावेंद्रराय दीक्षित, पार्षद शिखा धीरेंद्र सिंह, पार्षद आसमा रचना, पार्षद अनिल गुप्ता सीएमओ केएन सिंह तहसीलदार सीएम सोनी, महामंत्री अखिलेश सिंह रामपाल सिंह सरपंच प्रतिनिधि दीपक तिवारी युवा नेता हरिगोविंद द्विवेदी जिला कार्यसमीत सदस्य दिनेश मिश्रा, भूपनारायण मिश्रा, वरिष्ठ भाजपा नेता दिनकर द्विवेदी अनील गुप्ता मस्ताना, पुष्पराज सिंह परिहार युवा मोर्चा के अनिकेत केसरवानी, हिमांशु गुप्ता, संजय केशरवानी,उपयंत्री पियूष सिंह, उपाध्यक्ष मनीष द्विवेदी सहित कई लोग मौजूद रहे वही कांग्रेस नेता गिरीश सिंह ने कहा कि नगर परिषद डभौरा में उपतहसील भवन और नगर परिषद भवन का निर्माण हो लेकिन गरीबों का आशियाना उजाड़ कर न बनाया जाए इसके बीच का कोई हल निकाला जाए जिससे भवन का निमार्ण भी हो जाए और गरीबों की बस्ती भी बच जाए.
Home विन्ध्य प्रदेश Rewa REWA सिरमौर विधायक ने नगर परिषद डभौरा में सीएम राइस विद्यालय, नगर परिषद भवन, उप तहसील भवन का किया भूमिपूजन