Home विन्ध्य प्रदेश Satna SATNA मझगवां में शनिवार को होगा वीरांगना दुर्गावती की प्रतिमा का अनावरण कार्यक्रम

SATNA मझगवां में शनिवार को होगा वीरांगना दुर्गावती की प्रतिमा का अनावरण कार्यक्रम

0
SATNA मझगवां में शनिवार को होगा वीरांगना दुर्गावती की प्रतिमा का अनावरण कार्यक्रम

सरसंघचालक मा० मोहनराव भागवत करेंगे प्रतिमा का अनावरण, 2 लाख लोगों तक साहित्य पहुंचाने का हुआ कार्य

मझगवां/ दीनदयाल शोध संस्थान, वाल्मीकि परिसर, मझगवां-सतना में 1 अप्रैल 2023, शनिवार, चैत्र माह के शुक्ल पक्ष एकादशी तिथि को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक मा० मोहनराव भागवत जी एवं दीनदयाल शोध संस्थान के अध्यक्ष श्री वीरेंद्र पराक्रम आदित्य के द्वारा वीरांगना दुर्गावती जी की प्रतिमा का अनावरण किया जाएगा |

दीनदयाल शोध संस्थान द्वारा मझगवां में वीरांगना रानी दुर्गावती जी की प्रतिमा अनावरण समारोह को लेकर तैयारी पूर्ण हो चुकी है। प्रतिमा स्थल को किले का स्वरूप दिया गया है। शुक्रवार को सतना कलेक्टर श्री अनुराग वर्मा ने सभी तैयारियों का अवलोकन कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस अवसर पर जिला संघचालक श्री रामबेटा कुशवाह, डीआरआई के प्रधान सचिव श्री अतुल जैन, महाप्रबंधक श्री अमिताभ वशिष्ठ, जनपद पंचायत सीईओ मझगवां, तहसीलदार मझगवां भी उपस्थित रहे।

डीआरआई के राष्ट्रीय संगठन सचिव श्री अभय महाजन ने कहा कि प्रतिमा अनावरण का कार्यक्रम जन भागीदारी से किया जा रहा है, यह कार्यक्रम सामूहिक प्रयत्न का परिणाम है सभी इसमें सहभागी बन रहे हैं। शुक्रवार को प्रातः 7 बजे से श्री रामचरितमानस पाठ का शुभारंभ बाल्मीकि परिसर में हो चुका है, जिसकी पूर्णाहुति शनिवार को प्रातः हवन पूजन के साथ होगी।

प्रत्येक पंचायत स्तर पर 5 लोगों का समूह बनाकर हर घर में संपर्क कर सभी परिवारों को कार्यक्रम का ब्रोसर, कलेण्डर, वीरांगना दुर्गावती से संबंधित साहित्य सामग्री का वितरण एवं आमंत्रण का कार्य किया गया है। चित्रकूट, मझगवां, बिरसिंहपुर, बरौंधा और जैतवारा मंडलों में सघन संपर्क स्थापित हुआ है। इसके अतिरिक्त चित्रकूट से लगे मध्य प्रदेश एवं उत्तर प्रदेश के सभी जिलों में भी लोगों से संपर्क करके कार्यक्रम में सहभागिता हेतु आमंत्रित किया गया है। लगभग 2 लाख लोगों तक साहित्य पहुंचाने का कार्य हुआ है।

प्रतिमा अनावरण के अवसर पर स्वतंत्रता के अमृत महोत्सव की प्रदर्शनी, पूज्य साधू सन्तों के दर्शन एवं आशीर्वाद तथा ग्रामीण क्षेत्र की विरासत एवं परम्परा पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों सहित पोषक अनाजों की उपयोगिता पर प्रदर्शनी का भी आयोजन किया गया है। 1 अप्रैल को प्रातः 10 बजे से कार्यक्रम की शुरुआत होगी, कार्यक्रम उपरांत सहभोज का भी आयोजन रहेगा।

image 265

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

error: Content is protected !!