Home विन्ध्य प्रदेश Rewa REWA कोतवाली पुलिस द्वारा चोरी गई xuv वाहन को 24 घण्टे के अंदर किया बरामद

REWA कोतवाली पुलिस द्वारा चोरी गई xuv वाहन को 24 घण्टे के अंदर किया बरामद

0
REWA कोतवाली पुलिस द्वारा चोरी गई xuv वाहन को 24 घण्टे के अंदर किया बरामद

फरियादी कन्हैया कुमार राय पिता रामायण राय उम्र 26 साल निवासी जिला बक्सर विहार का दिनांक 27.03.23 को थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट किया की मेरी xuv वाहन क्रमांक एम.पी. 13 सी.डी. 5569 को अज्ञात चोरो द्वारा दिनांक 26.03.23 की रात 09 बजे टोल प्लाजा रतहरा के पास से चोरी कर ले गए है। फरियादी की रिपोर्ट पर थाना मे अपराध क्रमांक 202/23 धारा 379 ता.हि. का पंजीबद्ध किया गया है
सूचना बाद से पुलिस अधीक्षक रीवा श्री नवनीत भसीन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अनिल सोनकर, के निर्देशन मे थाना प्रभारी सिटी कोतवाली निरीक्षक आदित्य प्रताप सिंह परिहार के नेतृत्व मे घटना को गम्भीरता से लेते हुए पुलिस टीम गठितकर तत्काल शहर मे सभी जगहो पर नाकाबंदी कर आरोपी के ठिकानो मे दबिश देते हुए xuv वाहन की पता तलाश की गई जो आरोपियो द्वारा उक्त xuv वाहन को रात्रि मे शहर मे कही छिपा दिए थे और दिनांक 28.03.23. को जरिए मुखबिर सूचना मिली की xuv वाहन निपनिया से मुकुंदपुर रोड तरफ जा रही है। मुखबिर सूचना को गम्भीरता से लेते हुए कोतवाली पुलिस टीम निपनिया के पास घेरा बंदी करने पर वाहन से 02 आरोपी मौके से फरार हो गए, 02 आरोपी एवं वाहन को मौके से अभिरक्षा मे लिया गया आरोपी केा अभिरक्षा मे लेकर पूछताछ की गई जिसमे 1. गगन जैसवाल उर्फ मोंटी पिता हीरालाल जैसवाल उम्र 22 साल निवासी ककरा थाना बदेरा जिला सतना 2. हर्श जैसवाल पिता अजय जैसवाल निवासी मनगवां जिला रीवा का होना बताए आरोपी द्वारा वाहन को रतहरा टोल प्लाजा के पास से चोरी करना स्वीकार किए एवं 02 फरार आरोपियो की पता तलाश की जा रही है।

आरेपी:- 1. गगन जैसवाल उर्फ मोंटी पिता हीरालाल जैसवाल उम्र 22 साल निवासी ककरा थाना बदेरा जिला सतना 2. हर्श जैसवाल पिता अजय जैसवाल निवासी मनगवां जिला रीवा
बरामद सम्पत्तिः- 01 महिंद्रा xuv वाहन कुल कीमती 658544 रुपए
कार्यवाही मे शामिल रही पुलिस टीम:- निरीक्षक आदित्य प्रताप सिंह परिहार थाना प्रभारी सिटी केातवाली रीवा उप निरीक्षक रमेश द्विवेदी स.उ.नि. महेन्द्र त्रिपाठी , प्रधान आरक्षक रामदरश पटेल, आरक्षक लेखराज सिंह

image 233

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

error: Content is protected !!