रीवा जिले का सबसे पुराना रेलवे स्टेशन डभौरा में कोरोना काल से ठहराव बंद ट्रेनों में कामायानी एक्सप्रेस बुन्देलखण्ड एक्सप्रेस काशी एक्सप्रेस का डभौरा स्टेशन पर ठहराव शुरू हो गया है। सिरमौर विधायक दिव्यराज सिंह सांसद प्रतिनिधि राजीव खंडेलवाल नगर परिषद अध्यक्ष माया गुप्ता के साथ साथ डभौरावासियों ने रेलवे स्टेशन में पहुंचते ही रेलवे कार्मचारियों के द्वारा स्वागत किया गया। डभौरा स्टेशन में कामायानी एक्सप्रेस बुन्देलखण्ड एक्सप्रेस काशी एक्सप्रेस का ठहराव रविवार 26 मार्च से शुरू कर दिया गया है। कामयानी ट्रेन के डभौरा स्टेशन पहुंचने पर जोरदार स्वागत किया गया। वहीं सिरमौर विधायक ने कहा की रेल मंत्री व सांसद के प्रयासो से तीनों ट्रेनो का ठहराव डभौरा में सभव हुआ तथा सिरमौर विधायक व सांसद प्रतिनिधि राजीव खंडेलवाल ने हरी झंड़ी दिखाकर ट्रेन को रवाना किया। तीनों ट्रेन के ठहराव से लोगों में भारी खुशी है। इस मौके पर भाजपा मंडल अध्यक्ष डभौरा ओमप्रकाश उर्मलिया वरिष्ठ भाजपा नेता कृपा शंकर गौतम विधायक प्रतिनिधि कमलराज सिंह सांसद प्रतिनिधि चंद्रमणि मिश्र भाजपा मंडल उपाध्यक्ष धीरेन्द्र सिंह वार्ड 15 पार्षद प्रतिनिधि प्रमोद मिश्रा बबलू गुप्ता कमलेश तिवारी रामपाल सिंह मदरी राजेंद्र अग्निहोत्री हिमांशु गुप्ता संतोष भुजवा सुशील केसरवानी बच्चा केसरवानी अजय बाजपेई सौरभ पाण्डेय जितेन्द्र सिंह बेटू किसान मोर्चा मंडल अध्यक्ष श्याम सिंह तथा दो सैकड़ा लोग सहित रेलवे विभाग के अधिकारी कार्मचारी मौजूद रहे।