मैहर देवी जी धाम में प्रशासन की अनदेखी के आरोप आए दिन सोसल मिडिया के जरिए लगते रहते है,वही इन दिनों रोपवे प्रबंधन अपनी सेवा के लिए काफी चर्चित है जी हां नेता और अधिकारियों के रिश्तेदारों को बखूबी सेवा देता है और रोपवे के गार्ड उन्हे रोकना क्या आंख तक दिखाने की कोशिश नही करते है,वही आम जन टिकट कटवाने के बाद बुजुर्गो के साथ होने के चलते वीआईपी गेट की तरफ आता है तो उसे घंटो रोक दिया जाता है,रोपवे के गार्ड सीबीआई का दायित्व निभाने लगते है,मैहर एसडीएम मां शारदा प्रबंधन समिति के प्रशासक महोदय से आग्रह है मध्यप्रदेश शासन के अतिथि और नियम होने पर ड्यूटी में तैनात कर्मचारियों को छोड़ अन्य के लिए वीआईपी सेवा बंद करवाई जाए और नोटिफिकेशन जारी कर आम जनता को बताने की दया कि जाए किन किन लोगो को रोपवे में फ्री है अगर आज रोपवे की कटी टिकट और दर्शन करने वाले श्रद्धालुओ के अंतर की जांच हो तो जिम्मेदारों पर लोगो की धार्मिक भावना आहत करने का मुकदमा बखूबी बनता है लेकिन नियम कायदे बाहर से भक्ति पूर्ण दर्शन करने आए लोगो के लिए है बाकियों को कृपा के चलते छूट है,भीड़ और वीआईपी सेवा के चलते कई लोग टिकट लेने के बाद भी बिना दर्शन किए आपस लौट गए है इस मामले को भले जिम्मेदार हल्के में ले लेकिन आने वाले समय में लोगो की संख्या दिन प्रतिदिन नव रात्रि में घटेगी जिसका जवावदार ईमानदार कर्मठ जुझारू जिम्मेदार दायित्वों का निर्वहन कागजों में करने वाले लोग होंगे!