




मध्य प्रदेश सरकार ने एक साथ 75 आईपीएस अधिकारियों का थोक में तबादला कर दिया है। मध्य प्रदेश के गृह विभाग के द्वारा थोक में 75 आईपीएस अधिकारियों के तबादले के लिए लिस्ट जारी की गई है ।मध्य प्रदेश के रीवा में तैनात नवनीत भसीन (Rewa SP NAVNEET BHASIN TRANSFER )का भी तबादला कर दिया गया है, नवनीत भसीन को अब एसएफ सेंटर भोपाल में पदस्थ किया गया है । आपको बता दें कि रीवा(Rewa )जिले में तैनात एसपी नवनीत भसीन काफी तेजतर्रार अफसर माने जाते हैं । और अपने पद में रहते हुए रीवा जिले में नशीली दवाइयों और अपराधियों पर लगाम लगाने हेतु सराहनीय कार्य किया है।
2012 बैच के विवेक सिंह को पुलिस अधीक्षक खंडवा के पद से स्थानांतरित करते हुए रीवा भेज दिया गया है । जहां वह रीवा पुलिस अधीक्षक की कमान संभालेंगे।रीवा जिले में नशीली दवाइयों और गांजा कोरेक्स का व्यापार चरम पर है , ऐसे में आने वाले नवनियुक्त पुलिस अधीक्षक के लिए चुनौती होगी कि वह इन अपराधों में किस तरह से सख़्ती दिखाते हैं






Total Users : 13156
Total views : 32004