पुलिस अधीक्षक नवनीत भसीन अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनिल सोनकर के निर्देशन में एसडीओपी सिरमौर नवीन तिवारी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी स्वेता मौर्य के नेतृत्व में मुखबिर से सूचना मिली की एक मैजिक वाहन up/65/Lt/ 4570 में जवा की तरफ से नशे की बडी खेफ लाई जा रही है जो हर्दी मोड़ पहुंचने वाले हैं जिस पर बैकुंठपुर पुलिस द्वारा हर्दी मोड़ में घेरा बंदी कर मैजिक वाहन को धर दबोचा जिसमे 32 पेटी नशीली कफ सिर्फ़ 3840 नग जिसकी कीमत 5,76000 रुपए है साथ में 3 आरोपी को भी पुलिस ने गिरिफ्तार किया जिनमे नरेश गुप्ता पिता सुरेश गुप्ता उम्र 29 वर्ष चोलापुर जिला वाराणसी उत्तरप्रदेश, शिव कुमार गुप्ता पिता वाराणसी साह उम्र 31 वर्ष निवासी मीरापुर थाना कैंट जिला वाराणसी राहुल गुप्ता उर्फ विक्की पिता रामचंद्र गुप्ता उम्र 18 वर्ष निवासी रोहनिया जिला वाराणसी के पाए गए उक्त आरोपियों के खिलाफ अपराध क्रमांक 117/23 धारा 8/21एनडीपीएस एक्ट 5/13 ड्रग कंट्रोल एक्ट के तहत कार्यवाही कर पायलेटिंग करने वाले एवम वाहन के संबंध में पूछ ताछ की जा रही है उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक स्वेता मौर्य एएसआई कल्लू प्रसाद रावत एएसआई संतोष तिवारी आरक्षक राजरूप साकेत प्रधान आरक्षक राजीव पटेल आरक्षक राविराज सिंह आरक्षक गणेश भास्करे आरक्षक कमलेश त्रिपाठी चालक आरक्षक पुष्पराज बागरी की भूमिका सराहनीय रही.
Home विन्ध्य प्रदेश Rewa REWA बैकुंठपुर पुलिस की नशे के खिलाफ बड़ी कार्यवाही 32 पेटी नशीली कफ सिरफ के साथ 3 आरोपियों को किया गिरिफ्तार