उज्जैन – केंद्रीय भैरवगढ़ जेल में 15 करोड़ के DPF गबन मामले में पूर्व जेल अधीक्षक उषा राज सहित दोनों मुख्य आरोपी की आज हुई गिरफ्तारी, SIT अधिकारी ने की पुष्टि। जेल के कर्मचारियों को पता भी नहीं चला और उनके खाते से 15 करोड़ की जीपीएफ राशि जेल प्रहरी रिपुदमन और उसके सहयोगियों ने निकाल ली. इस मामले में उज्जैन के भैरव थाने में विभिन्न धाराओं में अपराध पंजीबद्ध किया गया। इसके बाद जेल प्रहरी रिपुदमन शैलेंद्र सिकरवार और धर्मेंद्र लोधी के खिलाफ दस-दस हजार का ईनाम घोषित किया गया, उज्जैन एसपी सत्येंद्र कुमार शुक्ल के मुताबिक रिपुदमन को बनारस से गिरफ्तार कर लिया गया है, इसके बाद जब उससे कड़ी पूछताछ की गई तो पूर्व जेल अधीक्षक उषा राज का नाम भी सामने आया, जिसके बाद उन्हें भी गिरफ्तार कर लिया गया है, दोनों आरोपियों को न्यायालय में पेश किया जाएगा।
आपका विचार ?
[IT_EPOLL_POLL id="8955"][/IT_EPOLL_POLL]
Latest news
Live Scores
More forecasts: 30 का मौसम राजस्थान