
त्योंथर/ जोरदार हुई बारिश एवं अति ओलावृष्टि से खराब हूई फसल के मुआबजे को लेकर त्योंथर विधान सभा के पूर्व कांग्रेस प्रत्याशी रमाशंकर सिंह के नेतृत्व में आज किसानों के हितार्थ में तहसील प्रांगण त्योंथर में बैठक कर अनुविभागीय अधिकारी त्योंथर को ज्ञापन सौंपा गया । ज्ञापन के दौरान रमाशंकर सिंह ने कहा कि अतिशीघ्र सही सर्वे कराकर किसानों को उचित मुआबजा दिया जाय,वार्ना धरना प्रदर्शन करने के लिए मजबूर होना पड़ेगा। इसके साथ ही बिजली विभाग के मनमानी रवैये से त्रस्त किसानों और आमजनता की समस्यायों को लेकर भी बिजली विभाग के जे ई को ज्ञापन सौंपा गया था।

उस दौरान पूर्व कांग्रेस त्योंथर विधानसभा प्रत्यासी रमाशंकर सिंह, कांग्रेस उपाध्यक्ष रामायण सिंह,गढ़ी ब्लॉक अध्यक्ष लालमणि कोल,बिंद्रा प्रसाद तिवारी,भूपेंद्र सिंह, विजय शंकर भुर्तिया, डाक्टर बी एल भुर्तिया,चांदी सेक्टर प्रभारी दिनेश सिंह, त्यौंथर ब्लॉक अध्यक्ष शीलाध्वज सिंह, राजीव सिंह, आदित्य सिंह, सुरेश प्रसाद मिश्रा, मधुसूदन सिंह,कमल सिंह अतरैला, मनोज सिंह घनश्याम विश्वकर्मा, राजेन्द्र सिंह, देवेंद्र सिंह,उमेश यादव, अमित सिंह, समय लाल, अतरैला दिलीप सिंह,इन्द्र नारायण भुर्तिया आई टी सेल समन्वयक सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।







Total Users : 13157
Total views : 32008