रीवा जिले के जवा जनपद के अंतर्गत ग्राम पंचायत छतैनी के अंसरा टोला में आजादी के कई दसको बाद भी सड़क नही बन पाई है वहा आज भी लोग कीचड़ से होकर गुजरते है आज़ादी के बाद से ग्राम पंचायत में न जानें कितने सरपंच आए और चले गए पर गांव की सड़क आज भी जस की तस पड़ी हुई है ग्रामीणों द्वारा जब सरपंच कमलेश कोल और सचिव प्रेम नारायन मिश्रा से कहा जाता हैं तो वो बोलते है की बजट नही है जबकि पंचायत में अभी भी 9 लाख से ज्यादा की राशि पंचायत के खाते में पड़ी हुई है वही सड़क बनाने को लेकर आम जनता को गुमराह करने का काम कर रहे हैं वही ग्रामीणों ने बताया कि इस संबंध में कई बार जनपद सीईओ से लेकर आला अधिकारियों से शिकायत की गई है लेकिन अभी भी समस्या का कोई निदान नहीं हुआ है जब गर्मी की थोड़ी सी बारिश में ये हाल है की लोगो का चलना मुश्किल हो रहा है तो बरसात के दिनो मे ग्रामीणों का क्या हाल होता होगा आप इसी बात से अंदाजा लगा सकते हैं जबकि वहा बनी सड़क पूरी तरह से शासकीय जमीन में है इसके बाद भी सरपंच एवं सचिव सड़क बनाने को लेकर आनाकानी कर रहे हैं वही ग्रामिणो ने जिला कलेक्टर और जिला सीइओ का इस मामले में ध्यान आकृष्ट कराया है.






Total Users : 13166
Total views : 32017