रीवा- उपपुलिस महानिरीक्षक / पुलिस अधीक्षक रीवा नवनीत भसीन एवं अति. पुलिस अधीक्षक मऊगंज विवेक कुमार लाल के निर्देशन एवं एसडीओपी मऊगंज नवीन दूबे के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी शाहपुर उनि. बालकेश सिह के व्दारा हमराह स्टाफ के साथ अपहृता को आज दिनांक दस्तयाव कर परिजनो को सुपुर्द कर दिया गया है। बताया गया कि 13.03.23 को फरियादिया सोनिया कोल पति श्यामधर कोल उम्र 35 साल निवासी सगहन न.01 थाना शाहपुर थाना मे आकर आवेदन पत्र दिया की उनकी नाबालिक लड़की गुम गई है या फिर किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा भगा कर ले गया है जिस पर शाहपुर पुलिस के द्वारा अज्ञात आरोपी के विरूद्ध अपराध क्रमांक 67/23 धारा 363 ता.हि. का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। विवेचना के दौरान अपृहिता का पता तलाश कर आज दिनांक 23.03.23 को हमराह स्टाफ के मदद से अपृहिता को इलाहाबाद से दस्तयाव कर विधिवत कार्यवाही कर परिजनो को सुपुर्द कर में दिया गया।
महत्वपूर्ण भूमिका- उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी उनि. बालकेश सिंह, आर. 1123 विनीत कुमार पाण्डेय आर.1080 सोनू सिहं, आर. 1202 अंकित सिंह आर. 1065 धर्मपाल सिंह की सराहनीय भूमिका रही।






Total Users : 13168
Total views : 32019