Home विन्ध्य प्रदेश Rewa REWA विभिन्न संगठनों ने किसानों की फसल नुकसानी का मुआवजा दिलाने की मांग का कलेक्टर के नाम सौंपा ज्ञापन

REWA विभिन्न संगठनों ने किसानों की फसल नुकसानी का मुआवजा दिलाने की मांग का कलेक्टर के नाम सौंपा ज्ञापन

0
REWA विभिन्न संगठनों ने किसानों की फसल नुकसानी का मुआवजा दिलाने की मांग का कलेक्टर के नाम सौंपा ज्ञापन

तराई अंचल में हुई असमय बारिश और ओलावृष्टि से किसानों की फसल बर्बाद हो गई है। जिससे किसानों में भारी मायूसी है। किसानों के पास मात्र कृषि ही जीविकोपार्जन का साधन है। वह भी आज असमय बारिश और ओलावृष्टि ने छीन लिया। जिससे द्रवित होकर तहसील अधिवक्ता संघ जवा ने कलेक्टर के नाम फसल नुकसानी का किसानों का सर्वे कराकर तत्काल मुआवजा दिलाने का ज्ञापन सौंपा। तहसीलदार हड़ताल पर होने के कारण कोई सक्षम अधिकारी मौजूद नहीं होने पर बाबू को ज्ञापन सौंपना पड़ा।

तो वहीं जिला पंचायत वार्ड क्रमांक 2 की सदस्य पूर्णिमा तिवारी एवं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रमाशंकर मिश्र अपने दल-बल के साथ तहसील कार्यालय पहुंचे। उन्होंने भी किसानों के फसल नुकसानी का सर्वे कराकर तत्काल मुआवजा दिलाने की मांग को लेकर कलेक्टर को संबोधित ज्ञापन तहसीलदार को सौंपने के लिए तहसील के सामने खड़े रहे, लेकिन कोई सक्षम अधिकारी न होने के कारण आखिरकार बाबू को ही ज्ञापन सौंपकर तत्काल कलेक्टर तक पहुंचाने का आग्रह किया। इस मौके पर शिव कुमार मिश्र(अध्यक्ष अधिवक्ता संघ), रामाभिलाष त्रिपाठी(उपाध्यक्ष अधिवक्ता संघ), संतोष मिश्र (समाजसेवी), बृजेश द्विवेदी, अश्विनी द्विवेदी, दिनेश गुप्त, राम नारायण मिश्र, रमाशंकर द्विवेदी, श्रवण चौरसिया, राजेश सिंह, दिनेश सिंह सहित अन्य कांग्रेसी कार्यकर्ता मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

error: Content is protected !!