पुलिस अधीक्षक जबलपुर सिद्धार्थ बहुगुणा द्वारा जिले मे पदस्थ समस्त राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को संगठित जुआ, सट्टा खिलाने वालों को चिन्हित करते हुये उनके विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही हेतु आदेशित किया गया है। आदेश के परिपालन में अति. पुलिस अधीक्षक ग्रामीण एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अपराध श्री समर वर्मा तथा नगर पुलिस अधीक्षक कैंट/प्रभारी नगर पुलिस अधीक्षक बरगी श्री शशांक (भा.पु.से.) के मार्ग दर्शन में क्राईम ब्रांच एवं थाना भेडाघाट की टीम द्वारा 1 सटोरिये को सट्टा लिखते हुये रंगे हाथ पकडते हुये 11 हजार 170 रूपये जप्त किये गये है। थाना प्रभारी भेडाघाट श्री शफीक खान ने बताया कि आज दिनॉक 21-3-24 को क्राईम ब्रांच को विश्सनीय मुखबिर से सूचना मिली कि पंचवटी निवासी संजय सिंह ठाकुर पंचवटी में सट्टा लिखते हुये अवैध लाभ अर्जित कर रहा है। सूचना पर क्राईम ब्रांच एवं थाना स्टाफ के द्वारा संयुक्त रूप से पंचवटी में मुखबिर के बताये स्थान पर दबिश दी, एक व्यक्ति जो सट्टा लिख रहा था पुलिस को देखकर भागने लगा, पूछताछ पर अपना नाम संजय सिंह ठाकुर उम्र 49 वर्ष निवासी पंचवटी वार्ड न.5 भेडाघाट बताया, कब्जे से सट्टा पट्टी एवं नगद 11 हजार 170 रूपये जप्त करते हुये आरोपी के विरूद्ध 4 क सट्टा एक्ट की कार्यवाही की गयी।
उल्लेखनीय भूमिका- सटोरिये को सट्टा लिखते हुये रंगे हाथ पकडने में थाना भेडाघाट के सहायक उप निरीक्षक भानू सिंह क्राईम ब्रांच के सहायक उप निरीक्षक अजय पाण्डे, प्रधान आरक्षक राकेश बहादुर, ब्रम्हप्रकाश, हर्षवर्धन, आरक्षक रंजीत यादव, की सराहनीय भूमिका रही।