बड़ी ख़बर मैहर माँ शारदा नवरात्रि मेला शुरू होने के पहले, आवश्यक व्यवस्था बनवाने के निर्देश एस डी एम मैहर धर्मेन्द्र मिश्रा,ने दिये! पैदल चल कर श्रृद्धालुओ के आने वाले मार्ग का अवलोकन किया तथा सभी दुकानदारों को निर्धारित सीमा के अंदर अपनी दुकान लगाने,व यात्रियों को दर्शन में किसी को दिक्कत न हो, समझाइश दी गई, इस अवसर पर रा नि मैहर राजीव शुक्ला, चौकी प्रभारी संतोष उलाडी,उपयंत्री शैलेन्द्र सिंह, आदि समिति के कर्मचारी उपस्थित रहा.






Total Users : 13163
Total views : 32014