डभौरा विपक्ष ने लगाया अध्यक्ष पर सौतेला व्यवहार करने का आरोप, एवं सत्ता पक्ष के पार्षदों के वार्डो में शीघ्र काम कराया जाता है एवं विपक्ष के पार्षदों के बार-बार कहने के बाद भी नहीं कराया जाता है कोई कार्य ठंड के समय वार्ड में लकड़ी बांटने में भेदभाव किया गया हैंड पाइप रिपेयरिंग में खरीदे गए सामग्री घटिया किस्म की खरीदी गई एवं करोड़ों का किया गया वारा न्यारा शासन के नियमानुसार नहीं खरीदी गई सामग्री मनमाने ढंग से खरीदी गई सामग्री स्वच्छता मिशन के अंतर्गत कोई भी कार्य नहीं हो रहा है चारों तरफ गंदगी का आलम सभी कार्य कागजों में सीमित डभौरा नगर परिषद बनी नरक परिषद विपक्ष ने मीडिया के सामने किए कई आश्चर्यजनक खुलासा जिसे समय-समय पर मीडिया द्वारा उजागर किया जाएगा सीएमओ चाहते हैं विकास नगर परिषद डभौरा का लेकिन रोड़ा बनने का कार्य कर रहे हैं कुछ लोग नाम न लेकर कहना उचित होगा इस समय चारो तरफ गंदगी है कहीं भी साफ सफाई नहीं होती है नगर परिषद में हिटलर शाही रवैया है मीडिया को खबर कवरेज करने से रोका जा रहा है जिससे कि मीडिया इनके कार्यों का खुलासा ना कर सके लेकिन मीडिया का कार्य सत्य पर आधारित होता जो दिखता है वही लिखता है.