विदिशा जिले के पठारी।मे पठारी से 2 किलोमीटर दूर त्योंदा पठारी मार्ग पर किरार खेड़ी के पास थार कार एवं साइन मोटरसाइकिल की आमने- सामने से टक्कर हो गई जिसमें ग्राम मवली थाना त्योंदा निवासी अभिषेक पुत्र नवल सिंह अहिरवार उम्र 20 वर्ष अपने पिता नवल सिंह अहिरवार के साथ पठारी आ रहा था वही पठारी की ओर से जा रही थार गाड़ी से आमने सामने से टक्कर हो गई जिसमें थार गाड़ी चालक ऋषि राज सिंह एवं एक अन्य घायल हो गया वही सामने से आ रही साइन मोटरसाइकिल चालक अभिषेक अहिरवार को गंभीर चोटे आई एवं उसके साथ बैठे पिता नवल सिंह अहिरवार को भी मामूली चोटें आई वही गंभीर हालत में अभिषेक को तत्काल डायल हंड्रेड से त्योंदा हॉस्पिटल ले जाया गया जहां से उसे विदिशा रेफर किया गया। त्योंदा थाना प्रभारी सुनील मैहर एवं पठारी थाना प्रभारी ऋतुराज सिंह सूचना मिलते ही तत्काल घटनास्थल पर पहुंचे घटना की जानकारी देते हुए बताया कि बबीना से भोपाल जा रही थार गाड़ी किरार खेड़ी के पास दुर्घटनाग्रस्त होने से दोनों पक्षों के चार लोग घायल हो गए।