Home जुर्म JABALPUR क्राईम ब्रांच एवं हनुमानताल पुलिस की संयुक्त कार्यवाही, अवैध शराब के कारोबार में लिप्त लेडी तस्कर गिरफ्तार, 350 पाव देशी शराब कीमती 21 हजार रुपए की जप्त

JABALPUR क्राईम ब्रांच एवं हनुमानताल पुलिस की संयुक्त कार्यवाही, अवैध शराब के कारोबार में लिप्त लेडी तस्कर गिरफ्तार, 350 पाव देशी शराब कीमती 21 हजार रुपए की जप्त

0
JABALPUR क्राईम ब्रांच एवं हनुमानताल पुलिस की संयुक्त कार्यवाही, अवैध शराब के कारोबार में लिप्त लेडी तस्कर गिरफ्तार, 350 पाव देशी शराब कीमती 21 हजार रुपए की जप्त

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर श्रीमति प्रियंका शुक्ला (भा.पु.से.) तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (अपराध) श्री समर वर्मा एवं नगर पुलिस अधीक्षक गोहलपुर श्री अखिलेश गौर के मार्गदर्शन में क्राइम ब्रांच एवं थाना हनुमानताल की टीम द्वारा एक महिला आरोपी केा 350 पाव देशी शराब के साथ पकड़ा गया।

थाना प्रभारी हनुमानताल श्री उमेश गोल्हानी ने बताया कि दिनॉक 18-3-22 की शाम क्राईम ब्रंाच को विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि राजा बाबू डेरी, बाबाटोला के पास राखी सोनकर अपने घर में अवैध शराब बेचने हेतु रखी है सूचना पर थाना स्टाफ एवं क्राईम ब्रांच की संयुक्त टीम द्वारा योजनाबद्ध तरीके से मुखबिर के बताये स्थान पर दबिश दी गई, राजा बाबू डेरी के पास बाबा टोला में मुखबिर के बताये हुलिये की महिला दिखी जिसने नाम पता पूछने पर अपना नाम राखी सोनकर उम्र 30 वर्ष निवासी राजा बाबू डेरी , बाबाटोला बताया, सूचना से अवगत कराते हुये तलाशी लेने पर राखी सोनकर के घर के कमरे के पीछे चादर से ढकी हुयी 7 पेटी देशी शराब रखी मिलीं, चैक करने पर प्रत्येक पेटी में 50-50 पाव देशी शराब के कुल 350 पाव देशी शराब कीमती लगभग 21 हजार रूपये के रखे मिले, जिसे जप्त करते हुये आरोपिया राखी सोनकर के विरूद्ध धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुए उक्त शराब कहां से और कैसे प्राप्त की के संबंध में पूछताछ की जा रही है।

उल्लेखनीय भूमिका- आरोपिया को अवैध देशी शराब के साथ रंगे हाथ पकडने में सहायक उप निरीक्षक के.के. दुबे, प्रधान आरक्षक चंद्रभान सिंह, महेन्द्र विष्ट, आरक्षक समरेन्द्र, हरेन्द्र, जनार्दन तथा क्राईम ब्रांच के सहायक उप निरीक्षक रामसनेही शर्मा, वीरेन्द्र प्रताप सिंह , प्रधान आरक्षक अरविन्द, संतोष दीक्षित, नीरज तिवारी, बालगोविन्द शर्मा, शादिक अली, प्रभात सिंह, आरक्षक जयप्रकाश तिवारी की सराहनीय भूमिका रही।

image 139

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

error: Content is protected !!