पुलिस अधीक्षक महोदय श्री आशुतोष गुप्ता एवं नगर पुलिस अधीक्षक महोदय श्री महेन्द्र सिंह चौहान के मार्गदर्शन में SIT के द्वारा की गई कार्यवाही
घटना का विवरण– थाना सिटी कोतवाली सतना क्षेत्रांतर्गत दिनांक 06.03.2023 को सर्किट हाउस चौक के आगे डायवर्सन रोड मे बैंक के सामने शराब कंपनी के मुनीम की हत्या करने के मामले मे आरोपी जेडी उर्फ जिलेदार यादव को मध्यप्रदेश की सिम उपलब्ध कराने वाले व्यक्ति को भी सतना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है । आरोपी अंकित कुशवाहा उर्फ दीपू पिता अम्बिका प्रसाद कुशवाहा उम्र 22 वर्ष निवासी बदखर थाना कोलगवां स्थाई पता ग्राम सेमरिया थाना सेमरिया जिला रीवा म.प्र. के द्वारा जेडी उर्फ जिलेदार को करीबन तीन माह पहले अपने नाम से एयरटेल कंपनी की सिम एक्टिवेट कराकर उपलब्ध कराई गई थी। उक्त सिम का ही प्रयोग जेडी के द्वारा घटना घटित करने मे लगातार की गई है । जो पुलिस के द्वारा अंकित कुशवाहा को प्रकरण में गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया । माननीय न्यायालय द्वारा आरोपी को जेल भेज दिया गया है । मामले मे घटना कारित करने वाले आरोपियों की मदद करने वाले व्यक्तियों की हर पहलू से विवेचना की जा रही है तथा संलिप्तता पाए जाने पर वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। गिरफ्तारशुदा आरोपी अंकित कुशवाहा उर्फ दीपू पिता अम्बिका प्रसाद कुशवाहा उम्र 22 वर्ष निवासी बदखर थाना कोलगवां स्थाई पता ग्राम सेमरिया थाना सेमरिया जिला रीवा म.प्र.






Total Users : 13156
Total views : 32005