Saturday, December 6, 2025

ब्रेकिंग न्यूज़ थाना यातायात जिला सतना म0प्र0 बिना नम्बर के ई-रिक्सा व अवैध आँटो चालको, निर्धारित मापदण्ड मे नम्बर प्लेट न लगाने व ब्लैक फिल्म लगाकर वाहन चलाने वाले चालको के विरुद्ध मोटर व्हीकल अधिनियम के तहत कार्यवाही

image 133

पुलिस अधीक्षक सतना श्रीमान आशुतोष गुप्ता जी के निर्देशन में उपुअ यातायात श्री संजय खरे के मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी यातायात श्री अशोक गौतम के नेतृत्व में शहर में अवैध से संचालित बिना नम्बर के ई-रिक्सा व बिना नम्बर, बिना परमिट के संचालित अवैध आँटो चालको, बिना नम्बर व निर्धारित मापदण्ड मे नम्बर प्लेट न लगाने वालो व ब्लैक फिल्म लगाकर वाहन चलाने वाले वाहन चालको के विरुद्ध मोटर व्हीकल अधिनियम के तहत कार्यवाही की जाकर चालानी कार्यवाही की गई तथा उन्हे समझाइस भी दी गी जिसमें बिना नम्बर के 30 वाहन समन्स शुल्क 15000रू ( ई-रिक्शा के 8नग व आटो 6नग), दोपहिया वाहन मे तीन सवारी कुल 15 चालान समन्स शुल्क 7500रू बिना परमिट के 10 आटो समन्स शुल्क 20000रू एंव चार पहिया वाहनो मे काली फिल्म को चैक करने पर वाहनो से काली फिल्म हटवाई गई काली फिल्म के कुल 6 वाहनो के विरूद्ध 3000रू समन्स शुल्क वसूल किए गए कुल समंन शुल्क 45,500/- रुपये वसूल किये गये। साथ ही साथ बिना नम्बर के ई-रिक्सा , आँटो व दो पहिया वाहनो में नम्बर प्लेट लगवाये गये, वाहन मालिको को समझाइस दी गई की भविष्य मे यातायात नियमो का पालन करे नियम विरूद्ध वाहन न चलाए एवं दौरान चेकिंग ट्रक चालक नंशे कि हालत मे पाए जाने पर चेक करने पर उक्त ट्रक चालक नंशे मे होना पाया गया साथ ही ट्रक का वजन कराने पर क्षमता से अधिक माल का परिवहन करते पाये जाने पर कार्यवाही की गई एवं पुलिस पेट्रोल पम्प के सामने दौरान चैकिंग शराब पीकर मोटर सायकल चलाते पाए जाने पर वाहन चालक के विरूद्ध कार्यवही की गई उक्त दोनो कार्यवाही पर प्रकरण तैयाकर कर न्यायालय में पेश किया जाऐगा । निकट भविष्य मे भी निरंतर शहर कि ट्रैफिक व्यवस्था मे सुधार को लेकर शराब पी कर वाहन चलाने वालो, बिना परमिट वाहन चलाने वाले, बिना नम्बर, बिना हेलमेट, काली फिल्म लगाकर, दो पहिया मे तीन सवारी वाहन चालको के विरुध्द लगातार कार्यवाही की जायेगी इस लिए जिम्मेदार बने यातायात नियमो का पालन करे सावधानी से वाहन चलाए स्वयंम सुरक्षित रहे व दूसरो को भी सुरक्षित रखे

image 132
- Advertisement -
For You

आपका विचार ?

Live

How is my site?

This poll is for your feedback that matter to us

  • 75% 3 Vote
  • 25% 1 Vote
  • 0%
  • 0%
4 Votes . Left
Via WP Poll & Voting Contest Maker
Latest news
Live Scores