Home विन्ध्य प्रदेश Maihar MAIHAR घुनवारा में भव्य श्रीमद्भागवत कथा 26 मार्च से तैयारियों को लेकर हुई बैठक

MAIHAR घुनवारा में भव्य श्रीमद्भागवत कथा 26 मार्च से तैयारियों को लेकर हुई बैठक

0
MAIHAR घुनवारा में भव्य श्रीमद्भागवत कथा 26 मार्च से तैयारियों को लेकर हुई बैठक

मैहर विधायक नारायण त्रिपाठी के आयोजकत्व में 26 मार्च से बिहारीजू मंदिर प्रांगण घुनवारा में होने वाली श्रीमद्भागवत कथा की तैयारी को लेकर वृहद बैठक का आयोजन किया गया।।बैठक में श्रीमद्भागवत कथा की तैयारी, आमंत्रण, भव्य कलश यात्रा, साज सज्जा, भंडारा को लेकर सभी गणमान्य जनों से सुझाव लिए गए। जगतगुरु रोहिणी प्रपन्नाचार्य जी चित्रकूट धाम के सानिध्य में कथा व्यास पंडित रामाभिलाष मिश्र वृन्दावन धाम के श्रीमुख से होने वाली भागवत कथा के समापन पर 2 अप्रैल को विशाल भंडारा किया जाएगा। बैठक में घुनवारा क्षेत्र के 25 ग्रामों में घर- घर आमंत्रण पहुंचाने व घुनवारा ग्राम को भव्य धार्मिक आयोजन हेतु भगवा झंडों व द्वार बनाकर सजाये जाने पर चर्चा हुई. मैहर जनपद उपाध्यक्ष विकास त्रिपाठी बिज्जू ने सभी से इस आयोजन को भव्य और सफल बनाने की अपील की. मैहर विधायक के निजी सचिव साहब लाल गौर ने कलश यात्रा से लेकर भंडारे तक की व्यवस्थाओं पर विस्तार से चर्चा की और क्षेत्र के सभी गणमान्य नागरिकों, सरपंचो व कार्यकर्ताओं से आग्रह कर आयोजन को ऐतिहासिक बनाने का आग्रह किया। बैठक में प्रमुख रूप से शीतल प्रसाद तिवारी रैगंवा, रामरतन बबलू शिवहरे सभागंज, जनपद निर्माण समिति के सभापति मुरलीधर गुप्ता खैरवासानी, जनपद सदस्य पूर्व मंडल अध्यक्ष वीरेंद्र यादव घुनवारा, राघवेंद्र शुक्ला, घुनवारा सरपंच ओम साहू, वरिष्ठ भाजपा नेता कामता प्रसाद सोनी, सुजीत शुक्ला, बनवारी खटीक, विष्णु तिवारी सुहौला, आनंद तिवारी सरपंच कुठिलगंवा, नीलेन्द्र कुमार, रजनीश दाहिया सरपंच सेमरा, इंद्र सिंह, पुष्पेन्द्र पटेल डूंड़ी, सत्यम बडगैंया, जित्तू गौतम, प्रदीप रजक, मुकेश साहू, जगन यादव, दादू शुक्ला, सुरेश सोनी, सतीश पांडेय सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि व क्षेत्रीय गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।

image 131

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

error: Content is protected !!