केकेसी डिग्री कॉलेज में एक बंदर बिल्डिंग के ऊपर से नीचे गिर जाने से घायल अवस्था में पड़ा मिला जैसे ही कुछ समाजसेवियों ने बंदर को घायल देखा तो तुरंत पत्रकार रवि उपाध्याय को सूचना दी पत्रकार ने तुरंत JEEV ASHRAY N.G.O को फोन मिलाया आधे घंटे में एन.जी.ओ के कर्मचारी पहुंचकर इलाज के लिए उसे प्राथमिक इलाज के लिए पशु अस्पताल ले गए घायल बंदर की सूचना मिलते ही केकेसी डिग्री कॉलेज के कर्मचारी अरविंद यादव, विवेक वर्मा,प्रवीण उपाध्याय, राजेंद्र उपाध्याय,वेद प्रकाश, आनंद यादव,कमल पांडे, सचिन,समाजसेवी ने तत्काल घायल बंदर का इलाज कराया कॉलेज के गार्ड ने बताया कि इंटर कॉलेज की बिल्डिंग के ऊपर से नीचे गिर जाने से गम्भीर रूप से घायल हुआ बंदर का समय पर इलाज किया गया बेजुबान जानवरों की मदद करना ही मनुष्य का सच्चा परोपकार है.






Total Users : 13163
Total views : 32014