थाना अमहिया पुलिस की कार्यवाही मोटर सायकल चोरी का आरोपी मोटर सायकल सहित हुआ दस्तयाब। घटना का विवरण :- श्रीमान् पुलिस अधीक्षक महोदय श्री नवनीत भसीन व श्रीमान् अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय अनिल सोनकर के निर्देशन एवं श्रीमान् नगर पुलिस अधीक्षक महोदय रीवा के मार्गदर्शन में थाना अमहिया पुलिस ने दिनांक 05.03.2023 को रमागोविन्द्र पैलेस रीवा से चोरी गई मोटर सायकल बजाज पल्सर 125 सीसी रजिस्ट्रेशन नंबर MP17NB3711 को मुखबिर की सूचना पर दिनांक 17.03.23 को अपचारी बालक से दस्तयाब किया गया। जप्त मसरुकाः- मोटर सायकल बजाज पल्सर 125 सीसी रजिस्ट्रेसन नंबर MP17NB3711 तथा इंजन नंबर DHXRMC63864 एवं चेचिस नंबर MD2B68BX8MRC35955 मुख्य भूमिकाः- उनि दीपक तिवारी, प्रआर 214 मुकेश तिवारी, आर 520 विक्रम वर्मा.
आपका विचार ?
Live
How is my site?
This poll is for your feedback that matter to us
Latest news
Live Scores






Total Users : 13157
Total views : 32008