मप्र के रीवा जिले के थाना डभौरा में पदस्थ एएसआई वीरेंद्र बर्मन के द्वारा पत्रकारों एवं समाजसेवियों के साथ अभद्र पूर्वक व्यवहार किया जाता है जो दलाल किस्म के पत्रकार हैं उनको अपने पास बैठाकर रखता है समाजसेवी भी अगर जाते हैं तो उनके साथ सही सलूक नहीं किया जाता जबकि थाना में पदस्थ थाना प्रभारी डीके दहिया के द्वारा हमेशा समाजसेवियों और पत्रकारों के साथ सम्मान पूर्वक व्यवहार किया जाता है इतना ही नहीं एसडीओपी कार्यालय में पदस्थ एसडीओपी एवं उनके लीडरों के द्वारा भी उचित सम्मान किया जाता है किंतु वीरेंद्र बर्मन डभौरा टीआई नहीं रहते तो उनके द्वारा अपने आप को इस कदर पेश किया जाता है कि जैसे संसार में एकमात्र यही सर्वोपरी पद में हूं जनचर्चा में है की हमेशा किसी ना किसी नशे में धुत रहता है और अगर इसकी विधिवत जांच की जाए तो शायद नशा का पोल खुल सकता है इतना ही नहीं अगर कोई पीड़ित अपना आवेदन लेकर थाना डभौरा जाता है तो वगैर सौ दो सौ लिए पावती नहीं देता। अब देखना यह है कि रीवा जिले के ईमानदार पुलिस कप्तान ऐसे एएसआई के ऊपर क्या कारवाई करते हैं।






Total Users : 13163
Total views : 32014