Saturday, December 6, 2025

MAIHAR NEWS मदिरा की दुकान अन्यत्र स्थानांतरित करे प्रशासन : प्रिया द्विवेदी

मैहर – जनपद पंचायत कार्यालय मैहर के सामने संचालित मदिरा की दुकान को से होने वाले दुष्प्रभावों का जिक्र करते हुए जनपद पंचायत मैहर की जैव विविधता समिति की सभापति प्रिया प्रभात द्विवेदी ने इसे अन्यत्र स्थांतरित करने कि मांग की है। अनुविभागीय अधिकारी राजस्व मैहर के माध्यम से कलेक्टर को भेजे गए पत्र में उन्होंने विस्तार पूर्वक इससे होने वाले दुष्प्रभावों की चर्चा करते हुए इसे महिला जनप्रतिनिधियों के लोकतांत्रिक अधिकारों को सीमित करने का सबसे बड़ा माध्यम बताया है।साथ ही जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी से आगामी 21 तारीख को होने जा रही बैठक में इस आशय का प्रस्ताव पारित कर वरिष्ठ अधिकारियों को प्रेषित करने को कहा है। इस दुकान के कारण जनपद पंचायत कार्यालय का वातावरण भय एवं नशे से युक्त हो चुका जिससे महिला जनप्रतिनिधियों को विभिन्न कार्यों से मुख्यालय आने जाने में कठिनाई का सामना करना पड़ता है जिसके कारण महिला जन प्रतिनिधियों का मुख्यालय आवागमन कम होता जा रहा जिसके कारण विकाश कार्यों एवं शासन की जनकल्याण कारी योजनाओं के क्रियान्वयन पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ने की आशंका है।शासन की प्रदेश की आधी आबादी को पंचायती राज व्यवस्था ने आधा प्रतिनिधित्व उपलब्ध कराने की पहल को सही मायनों में चरितार्थ करने के लिए उन्हें कार्य करने हेतु तनाव रहित एवं स्वस्थ वातावरण उपलब्ध कराना अति आवश्यक है ताकि वे निश्चिंत होकर अपने जनसेवा से जुड़े अपने दायित्वों का निर्वहन कुशलतापूर्वक कर सकें।शासन के लिए राजस्व जुटाना आवश्यक है पर महिला जन के अधिकारों का संरक्षण एवं उन्हें निश्चिंत व तनावरहित होकर होकर कार्य करने हेतु भय मुक्त वातावरण उपलब्ध कराना भी जरूरी है।ऐसे में इस दुकान को हटाना ही एकमात्र उपयुक्त विकल्प है अभी कुछ दिन पूर्व इस आशय का शराबबंदी के लिए मां शारदा धार्मिक नगरी से हटाने के लिए ज्ञापन पर ज्ञापन मध्यप्रदेश शासन को दिया गया बाकी सब शिथिल रूप में हो गया शासन प्रशासन द्वारा कुछ लेनदेन और अपने फायदे के लिए सारे आदेशों को दरकिनार करके मैंहर धार्मिक नगरी को भ्रष्ट करके रख दिया गया.

image 110
- Advertisement -
For You

आपका विचार ?

Live

How is my site?

This poll is for your feedback that matter to us

  • 75% 3 Vote
  • 25% 1 Vote
  • 0%
  • 0%
4 Votes . Left
Via WP Poll & Voting Contest Maker
Latest news
Live Scores