मैहर । नगर पालिका क्षेत्र अंतर्गत विकास कार्यों की लगातार हो रही उपेक्षा से आम नागरिक काफी पीड़ा महसूस कर रहा है इस संबंध में नगर पालिका अध्यक्ष एवं प्रशासन संवेदनशील नहीं है देश की राष्ट्रीय गरिमा का प्रतीक राष्ट्रीय ध्वज जो प्रजातंत्र के महान उपासक महान समाजवादी प्रवर्तक महाराजा अग्रसेन तिराहे में स्थापित किया गया था आए दिन नगर पालिका द्वारा राष्ट्रीय ध्वज उतार लिया जाता है और फिर लंबे समय तक उसे पुनः फहराया नहीं जाता नगर पालिका की इस उदासीनता के चलते कांग्रेस पार्टी के सभी पार्षद व्यथित होकर नगर पालिका सीएमओ के नाम एक सयुंक्त ज्ञापन सीएमओ की अनुपस्थिति में प्रभारी सीएमओ वनस्पति पांडे को सौंपा है ज्ञापन में बताया गया की नगर पालिका परिषद मैहर के पूर्व अध्यक्ष धर्मेश घई जी के अथक प्रयासों के फलस्वरूप संगीत सम्राट बाबा उस्ताद अलाउद्दीन खां तिराहे के समीप वार्ड क्रमांक 6 मे महाराजा अग्रसेन चौक में राष्ट्रीय गौरव का प्रतीक राष्ट्रीय ध्वज 100 फीट ऊंचे पिलर में लगाकर फहराया गया था जिससे उस स्थल की साथ-साथ शहर भी राष्ट्रीय सम्मान के लिये गौरवान्वित होता था काफी समय से वह पोल खाली पड़ा है उसमें राष्ट्रीय ध्वज नहीं लगा है और बीच-बीच में पहले भी कई बार नगर पालिका द्वारा कई महीनों तक उसे खाली रखा गया है जो राष्ट्रीय ध्वज गरिमा से विपरीत है अब 17,18, 19 मार्च को बाबा की याद में उसी मार्ग में आगे बस स्टैंड के पास बड़ा संगीत समारोह होने जा रहा जिसमें मध्य प्रदेश शासन के सांस्कृतिक विभाग के द्वारा कई लाखों रुपए खर्च किए जाते हैं और मैहर नगर पालिका के द्वारा भी धनराशि खर्च की जा रही है तो पहली प्राथमिकता में राष्ट्रीय प्रतीक राष्ट्रीय ध्वज को रखते हुए उसे उसी गरिमा के साथ शान पूर्वक फहराने की व्यवस्था करना चाहिए । साथ ही वर्तमान समय में नगर की सफाई के अभाव में पूरे नगर मे नालियों एवं सड़क में गंदगी का अंबार लगा हुआ है एवं जल वितरण व्यवस्था भी ठीक नहीं चल रही है जल वितरण व्यवस्था कम की जा रही है साथ ही रोडे खराब पडी है इस पर भी गंभीरता पूर्वक तत्काल सुधार की आवश्यकता है संगीत समारोह प्रारंभ होने के पूर्व सभी आवश्यक कदम उठाने के दिशा निर्देश जारी करें ज्ञापन सौपते हुये पार्षद ध्यानेश घई राजा चौरसिया स्वर्णिम राजे उदय राज सिंह रामू कोल मंजू गुप्ता उपस्थित रहे ।
Home विन्ध्य प्रदेश Maihar MAIHAR NEWS राष्ट्रीय ध्वज लगाए जाने एवं सफाई जल सडक प्रबंधन के संबंध में कांग्रेस पार्षदो ने सौपा ज्ञापन