Home विन्ध्य प्रदेश Satna SATNA बिजली विभाग के लोग बिजली बिल वसूली के नाम पर जबरदस्ती एक गरीब का जप्त कर रहे सामान

SATNA बिजली विभाग के लोग बिजली बिल वसूली के नाम पर जबरदस्ती एक गरीब का जप्त कर रहे सामान

0
SATNA बिजली विभाग के लोग बिजली बिल वसूली के नाम पर जबरदस्ती एक गरीब का जप्त कर रहे सामान

सतना शहर बिजली विभाग के लोग बिजली बिल वसूली के नाम पर जबरदस्ती एक गरीब का सामान जप्त कर रहे! उस गरीब का कसूर यह है की, गरीबी की वजह से वह समय पर बिजली का बिल नहीं जमा कर पाया ! पिछले कुछ दिनों से देखा जा रहा है कि बिजली विभाग के लोग आम जनता पर अपराधियों जैसा कहर ढा रहे हैं ! किसी के घर मे जबरदस्ती घुस जाना, महिलाओं से अभद्रता करना और जो भी सामान मिले उसे जप्त कर लेना अब सामान्य बात हो चुकी है ! हैरानी की बात है कि बिजली विभाग के इस कृत्य पर पुलिस भी उनका सहयोग कर रही है ! यह बात सही है कि बिजली का बिल समय पर जमा होना चाहिए लेकिन किसी गरीब को 10 हजार से 50 हजार तक मनमाना बिल दिया जाएगा तो यह कैसे संभव है कि वह समय पर बिजली का बिल जमा करेगा ! जिले में वर्तमान हालात यह हैं कि बिजली विभाग मनमाना बिल भेज कर आम जनता की जेब मे डकैती डाल रहा है ! पेपरलेस बिल की आड़ में पूरे जिले में खुली लूट चल रही है और बिल जमा न होने की स्थिति में क्या व्यवहार किया जाता है यह इस वीडियो में देखा जा सकता है ! जिले के कलेक्टर महोदय एवं पुलिस अधीक्षक महोदय के साथ साथ सत्ताधारी दल के जिम्मेदार नेताओं से हमारा आग्रह है कि आम जनता के साथ हो रहे इस अत्याचार को संज्ञान में लें !

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

error: Content is protected !!